शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान Gauri Khan) की गिनती इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल में की जाती है।
उनकी शादी की आज 30वीं सालगिरह है। दोनों ने 25 अक्टूबर 1991 में शादी की थी। हालांकि, इस बार शादी की सालगिरह उनके लिए खुशियां लेकर नहीं आई है। इसकी वजह यह है उनका बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों ड्रग्स केस में आर्थर रोड जेल में बंद है। वैसे, ये तो सभी जानते है कि शाहरुख, गौरी के प्यार में किस कदर पागल थे। वो आज भी गौरी के लिए अपना प्यार दिखाने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ते हैं, लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि दोनों की शादी होना इतना आसान नहीं था। शाहरुख मुस्लिम और गौरी हिंदू, दोनों के कल्चर में काफी अंतर था। हालांकि, दोनों ने ही परिवारवालों को खूब मनाया और आखिरकार शादी की। नीचे पढ़े शाहरुख-गौरी की सुहागरात से जुड़ी चौंकाने वाली कहानी…

कुछ साल पहले शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनकी सुहागरात बर्बाद हो गई थी और गौरी को अकेले ही मच्छरों से भरे एक गंदे से कमरे में अकेले ही रात गुजारनी पड़ी थी। गौरी को इस हाल में देख वे अंदर-अंदर ही काफी दुखी हुए थे।
शादी के अगले दिन ही शाहरुख, गौरी को लेकर मुंबई आ गए थे। शाहरुख पत्नी को अपने उसी बैचलर वाले फ्लैट में रखने का मन बना चुके थे। लेकिन डायरेक्टर अजीज मिर्जा जो शाहरुख के अच्छे दोस्त थे, उन्हें ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने दोनों के लिए एक होटल में रूम बुक करवा दिया था।

इसी दौरान शाहरुख को याद आया कि उन्हें हेमा मालिनी को अपने मुंबई आने की खबर देनी चाहिए। दरअसल, शादी के समय शाहरुख, हेमा की फिल्म दिल आशना है की शूटिंग कर रहे थे। जैसे ही शाहरुख ने हेमा मालिनी को बताया कि वो मुंबई आ गए हैं तो उन्होंने तुरंत शाहरुख को शूटिंग पर बुला लिया।

शाहरुख उस रात गौरी को भी अपनी फिल्म के सेट पर ले गए। गौरी ने सेट पर एक कमरे में बैठकर शाहरुख के लौटने का इंतजार किया। उस रात गौरी सुहाग का लाल जोड़ा पहने पति का पूरी रात इंतजार करती रही और कुर्सी पर ही सो गई। शाहरुख अपना काम खत्म करके सुबह 6 बजे कमरे में लौटे।

रिपोर्ट्स की मानें तो जिस कमरे में बैठकर गौरी रातभर शाहरुख का इंतजार कर रही थी वो कमरा बेहद गंदा और मच्छरों से भरा पड़ा था। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने उस रात को याद करके कहा था- उस दिन मुझे अपने फैसले पर काफी रोना आया। वो दिन मेरे और गौरी के लिए बहुत खराब रहा। गौरी और मेरी सुहागरात थी, जो एक घटिया से मच्छरों से भरे कमरे में गौरी ने मेरा इंतजार करते हुए काटी थी।

आपको बता दें कि शाहरुख ने गौरी से वादा किया था कि शादी के बाद वे उन्हें पेरिस लेकर जाएंगे और एफिल टॉवर दिखाएंगे। हालांकि, ये वादा दरअसल झूठ था। शाहरुख ने बताया था- जब मेरी शादी हुई थी तो मैं काफी गरीब था, जबकि गौरी मिडल क्लास फैमिली से थी। मैंने वादा किया था कि मैं उन्हें पेरिस लेकर जाऊंगा। लेकिन वादा पूरा नहीं कर पाए थे क्योंकि न तो उनके पास पैसे थे।
शाहरुख, गौरी को पेरिस तो नहीं ले गए लेकिन पेरिस बोलकर दार्जिलिंग ले गए थे। शाहरुख ने बताया था- मुझे राजू बन गया जेंटलमैन के एक गाने की शूटिंग के लिए दार्जिलिंग जाना था। और मुझे लगा कि गौरी ने विदेश यात्रा नहीं की है तो वह ज्यादा नहीं जान पाएंगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो 2018 के बाद शाहरुख खान किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए है। अब वे फिल्म पठान में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में है। फिल्म में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे। इसके अलावा वे साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म में नजर आएंगे। फिलहाल, बेटे आर्यन के जेल में होने की वजह से उन्होंने फिल्मों की शूटिंग कैंसिल कर रखी है।