बिना शादी के 6 बच्चों के पिता बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, गर्लफ्रेंड संग शेयर की जुड़वाँ बच्चों की फोटो, देखें

पुर्तगाल और मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोबारा जुड़वा बच्चों के पापा बनने वाले हैं.

36 साल के इस फुटबॉलर ने इंस्टाग्राम पर पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर फैंस को यह गुड न्यूज दी. रोनाल्डो ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा-“यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हम जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने जा रहे हैं. हमारा दिल प्यार से भरा हुआ है. हम आपसे मिलने का अब और इंतजार नहीं कर सकते हैं.”इस फोटो में रोनाल्डो अल्ट्रासाउंड की तस्वीर दिखाते नजर आ रहे हैं.

रोनाल्डो ने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें एक और तस्वीर भी है, जिसमें उन्हें अपने 4 बच्चों के साथ स्विमिंग पूल में देखा जा सकता है. रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिग्ज पिछले 5 साल से लिव इन में हैं. जॉर्जिना अर्जेंटीना में पैदा हुईं हैं. दोनों की एक 3 साल की बेटी भी है, जिसका नाम एलाना मार्टिना है. अब कपल 2 और बच्चों के पैरेंट्स बनेंगे. रोनाल्डो का सबसे बड़ा बेटा 11 साल का है. उसका नाम क्रिस्टियानो जूनियर है. रोनाल्डो जूनियर सरोगेसी के जरिए 2010 में पैदा हुए थे. रोनाल्डो ने अपने बड़े बेटे की मां को लेकर कोई जानकारी अब तक सार्वजनिक नहीं की है.

Cristiano Ronaldo फिर से बनेंगे जुड़वा बच्चों के पिता , स्टारोनाल्डो 7 बच्चों के पिता बनना चाहते हैं
रोनाल्डो साल 2017 में भी जुड़वा बच्चों के पिता बने थे. उनके नाम इवा और मातेओ हैं. जॉर्जिना ने नवंबर 2017 में ही बेटी एलाना मार्टिना को जन्म दिया था. एलाना के इस दुनिया में आने के एक महीने बाद रोनाल्डो के जुड़वा बच्चे इवा और मातेओ पैदा हुए थे. रोनाल्डो ने 2017 में स्वीकार किया था कि वह 7 बच्चे चाहते हैं, जबकि रोड्रिगेज ने पिछले साल कहा था कि मातृत्व की मेरी इच्छा किसी भी चीज़ से अधिक मजबूत है. मैं चाहती हूं कि मेरे और बच्चे होने चाहिए.

रोनाल्डो 5 साल से जॉर्जिना के साथ रिलेशनशिप में

रोनाल्डो और रोड्रिग्ज 2016 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. यह दोनों पहली बार मैड्रिड में गुच्ची के एक शोरूम में मिले थे. जहां जॉर्जिना सेल्समैन के रूप में काम करतीं थीं. जार्जिना मशहूर फैशन ब्रांड गुच्ची की मॉडल भी रह चुकी हैं. जॉर्जिना को डेट करने से पहले रोनाल्डो पहले भी कई मॉडल्स के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं.

Leave a Comment