शाहरुख खान के नाम से रोशन हुआ बुर्ज खलीफा, दुबई में जश्न का माहौल, विदेश में भी छाए किंग खान

बॉलीवुड के किंग खान (Shah Rukh Khan) ने बीते कल अपना 56वां जन्मदिन मनाया. शाहरुख ने अपना जन्मदिन अलीबाग वाले फार्म house में मनाया. जन्मदिन के अवसर पर शाहरुख खान को देश-विदेश से खूब शुभकामनाएं मिल रही है.

जन्मदिन के मौके पर जहां ‘मन्नत’ के बाहर फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा, वहीं बुर्ज खलीफा किंग खान (Shah Rukh Khan Burj Khalifa birthday celebration) के रंग में रंग गया. दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा को शाहरुख खान  (Shah Rukh Khan) के नाम से रोशन कर दिया गया.

दुबई में बुर्ज खलीफा के जरिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)को बर्थडे की शुभकामनाएं दी गईं. आपको बता दें देश-विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना चुके शाहरुख (Shah Rukh Khan) का बर्थडे हर साल उनके फैन्स एक फेस्टिवल के रूप में मनाते हैं.

Shah Rukh Khan Birthday Celebration Burj Khalifa And Cost Of Advertisement  In Hindiवैसे ये पहला मौका नहीं है, जब ‘बुर्ज खलीफा’ के ज़रिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जन्मदिन की बधाई दी गई है. गौरतलब है कि साल 2019 और 2020 में भी शाहरुख (Shah Rukh Khan) का जन्मदिन दुबई में ऐसे ही धूमधाम से मनाया गया था. जिसका एक वीडियो खुद शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था.

Leave a Comment