अचानक हार्ट अटैक के कारण हुई थी इन सितारों की मौत, न० 2 की मौत पर रोया था पूरा देश…

साल 2021 में कई टीवी और फिल्मी सेलेब्स का निधन हुआ। इनमें से कई ऐसे रहे जिनके निधन का कारण हार्ट अटैक बना। हमारी इस रिपोर्ट में ऐसे स्टार्स के बारे में जानिए जिनका निधन हार्ट अटैक से हुआ। देखें पूरी लिस्ट…

पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar)
29 अक्टूबर 2021 को कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस निधन से पूरी सिनेमा इंडस्ट्री हिल गई और हर कोई शॉक्ड हो गया। पुनीत को जिम करते वक्त हार्ट अटैक आया था।

पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar)सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)
2 सितंबर 2021 को एक्टर, मॉडल और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वे महज 40 साल के थे और इतनी कम उम्र में उनके निधन ने हर किसी को सन्न कर दिया था। टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बना चुके सिद्धार्थ शुक्ल ने बिग बॉस से देश भर में लोकप्रियता पाई. उनकी मौत ने सभी को रुला दिया फैंस तो अब तक उनके निधन पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)राजीव कपूर (Rajiv Kapoor)
एक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का निधन भी हार्ट अटैक से हुआ था। वे 58 साल के थे और 9 फरवरी 2021 को हार्ट अटैक से वे दुनिया छोड़ गए। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर्स की टीम ने राजीव को मृत घोषित कर दिया था।

राजीव कपूर (Rajiv Kapoor)सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri)
दिग्गज टीवी एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) ने 16 जुलाई 2021 को अंतिम सांस ली। वे लंबे वक्त से बीमार थीं लेकिन उनके निधन का कारण भी हार्ट अटैक बना। 75 साल की उम्र में सुरेखा ने दुनिया से अलविदा कहा।

सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri)अमित मिस्त्री (Amit Mistry)
कई फिल्मों में साइड एक्टर का किरदार निभा चुके अमित मिस्त्री (Amit Mistry) का निधन भी कार्डिएक अटैक से ही हुआ था। उनका निधन 47 साल की उम्र में 23 अप्रैल 2021 को हुआ था। उनके निधन से फिल्म फ्रेटरनिटी हिल गई थी।

अमित मिस्त्री (Amit Mistry)राज कौशल (Raj Kaushal)
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और फिल्ममेकर राज कौशल (Raj Kaushal) का निधन 30 जून 2021 को हुआ था। वे 50 साल के थे और उनके निधन ने हर किसी को सदमा दिया था। वे फिटनेस फ्रीक शख्स थे और इतने फिट शख्स का यूं चले जाना हर किसी को गमजदा कर गया।राज कौशल (Raj Kaushal)

Leave a Comment