उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) नजदीक आते-आते आ’रो’प प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) लगातार बीजेपी पर ह’म’ला’वर हैं. अलीगढ़ में ‘शोषित वंचित समाज सम्मलेन’ को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के 2014 के बाद आजादी मिलने वाले कथित बयान पर निशाना साधा.
‘हिं’दू वोट बीजेपी का हो गया है’
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, ‘प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से पूछना चाहता हूं कि देश 1947 में आजाद हुआ था कि 2014 में?’ ओवैसी ने कहा, ‘कंगना जैसा बयान मु’स’ल’मा’न देता तो उसे गो”ली मा’र देते. अब मोदी-योगी कंगना के बयान को दे’श’द्रो’ह मानेंगे?’ मु’स’ल’मा’नों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए ओवैसी ने कहा, हिं”दू वोट बीजेपी का हो गया है. मु’स्लि’म वोट इनके लिए कोई कीमत नहीं रखता.
गृह मंत्री शाह पर निशाना
गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, ‘अमित शाह को मु’स’ल’मा’नों का नाम लिए बिना नींद नहीं आती. आजम खां को याद करते हैं तो अमित शाह कासगंज के अल्ताफ को क्यों याद नहीं कर रहे. अगर वह हिं’दू होता तो तुरंत योगी आदित्यनाथ भी पहुंच जाते. पु’लि’स’क’र्मि’यों को सिर्फ सस्पेंड कर दिया गया लेकिन उन पर ह”त्या का मु’क’द’मा होना चाहिए.’
‘मु’स’ल’मा’नों के वोट की कीमत नहीं’
ओवैसी ने कहा, मैं भारत के संविधान के लोकतंत्र को मानता हूं. लेकिन मु’स’ल’मा’नों के वोट की कोई कीमत नहीं है, अगर होती तो अमित शाह मु’स’ल’मा’नों पर टिप्पणी नहीं करते. आजम खान जे”ल में नहीं होते. मैं बहुत नारे सुन चुका हूं, इन नारों को वोट में तब्दील करें.
साभार