बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आने वाले शुक्रवार यानी 26 नवंबर को अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म अंतिम को लेकर थियेटर्स पहुंचने वाले हैं। इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ ऑन स्क्रीन नजर आएंगे। फिल्म में सलमान खान ने एक सिख पुलिसमैन का किरदार निभाया है। जबकि आयुष शर्मा फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक महेश मांजरेकर हैं। फिल्म के सभी गाने और ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है। यही वजह है कि इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज है।
खास बात ये है कि सलमान खान और आयुष शर्मा की इस फिल्म का टकराव एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 से होने वाला है। ऐसे में दोनों ही फिल्मों की टीम ने अपनी-अपनी फिल्म के प्रमोशन में जान फूंक दी है। इस बीच सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्वीट कर दिया है। जिससे हर कोई हैरान है। फिल्म स्टार सलमान खान ने ट्वीट कर बताया है कि वो अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से ही इस फिल्म को प्रमोट करने की अपील कर दी है। सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अब अंतिम के प्रमोशन का जिम्मा मेरे फैंस पर है। सीधे-सीधे मैं अपने सीने पर ये भार उतार रहा हूं। हमेशा आपको प्यार।’ सलमान खान का ये ट्वीट आप यहां देख सकते हैं।
Ab #ANTIM ke promotions ka zimma mere fans par hain… directly taking the burden off my chest.. love always
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 19, 2021
तो क्या वाकई में बीमार हैं सलमान खान?
सलमान खान के इस ट्वीट से उनके चाहने वाले फैंस परेशान हैं। इस बीच रिपोर्ट्स सामने आईं हैं कि फिल्म स्टार सलमान खान अपने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड की शूटिंग भी नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह उनकी नासाज तबियत बताई जा रही है। जिसके बाद उनके फैंस में सलमान खान की तबियत को लेकर चिंता है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई हैं। उधर, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि ये सुपरस्टार सलमान खान की स्ट्रेटिजी हैं। जिसके तहत उन्होंने प्रमोशन्स का सहारा न लेकर अपने फैंस से ही अपनी फिल्म को प्रमोट करने की गुजारिश की है।