सिद्धार्थ शुक्ला की मौ’त पर सुधबुध खो देने वाली शहनाज ने दिखाया हॉ’ट एंड बो’ल्ड अंदाज, छोटी ड्रेस में तस्वीरें देखें

एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौ’त के बाद शहनाज गिल का हाल किसी से छिपा हुआ नहीं है। भले ही सिद्धार्थ शुक्ला की मौ”त को काफी वक्त बीत चुका है लेकिन उनकी मौ’त के स’द’में से अब तक शहनाज गिल उभर नहीं पायीं है। पर हाल ही में शहनाज गिल का एक लंबे वक्त बाद बो’ल्ड अंदाज लोगों को देखने को मिला है।

Shehnaaz Goes Pale After Sidharth Death: shehnaaz gill completely pale  after sidharth shukla death latter had told her jab problem aye mujhe call  karna- सिद्धार्थ के गम में पीली पड़ गईं शहनाज,डब्बू रतनानी के लिए किया फोटोशूट
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। यहां तक कि उनकी दिलजीत दोसांज के साथ आई फ़िल्म ‘होंसला रख’ के प्रोमोशन के दौरान तो वो दिलजीत के साथ नजर आयी थी लेकिन सोशल मीडिया पर उसका प्रोमोशन नहीं किया था। बता दें कि ‘होंसला रख’ फ़िल्म में शहनाज दिलजीत के साथ लीड रोल में नजर आयी थीं।

हालांकि अब शहनाज की एक बो’ल्ड तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल शहनाज की यह फोटो बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने लिया है और उन्होंने ही इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। शहनाज की इस फोटो को शेयर करते हुए डब्बू रतनानी ने लिखा है कि ‘अपने सिर को ऊंचा रखो और अपने दिल को स्ट्रांग।’

फैंस ने नहीं छोड़ा साथ
बता दें कि बिग बॉस 13 में लोगों ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को बहुत पसंद किया था। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने इतना पसंद किया था की इंस्टाग्राम पर ‘सीडनाज’ के नाम से कई फैन पेज अब तक चल रहे थे। बता दें कि शहनाज को बिग बॉस 13 में उनके हँसमुख और चुलबुले अंदाज के लिए जाना जाता था। लेकिन, सिद्धार्थ शुक्ला की मौ”त के बाद शहनाज के होठों पर से हंसी गायब सी हो गयी है। लेकिन इस बीच सिद्धार्थ और सना के फैंस ने सना को काफी सपोर्ट किया और उनके बुरे वक्त में उनका साथ नहीं छोड़ा।

Leave a Comment