जमलाइका अरोड़ा के बेटे ने गुस्से में कर डाली सलमान खान की पिटाई, अरबाज ने ऐसे किया था शांत

बॉलीवुड के दबंग खान यानी कि सलमान खान की बीते दिनों फ़िल्म ‘अंतिम’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई जिसे दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं। वही इस फ़िल्म के प्रेस कांफ्रेंक्स के दौरान सलमान ने मीडिया से कई मजेदार बातें की। फाइट सीन के सवाल पर जवाब देते हुए सलमान ने साल 2010 की एक पुरानी घटना बताई जब उनकी फिल्म ‘दबंग’ ने पर्दे पर दस्तक दी थी। वैसे तो इस फ़िल्म में सलमान ने अपने भाई अरबाज खान को पीटा था। लेकिन बाद में उन्हें खुद ही पिटना पड़ा था।

Bigg Boss 12 weekend-ka-vaar malaika-arora-will-share-screen-with-salman-khan  - Bigg Boss 12: वीकेंड का वार में होगा खूब धमाल, सलमान खान के शो में आएंगी  मलाइका अरोड़ाआपको बतादें कि दबंग की पहली किस्त साल 2010 में आई थी जिसमे सलमान खान का कैरेक्टर चुलबुल पांडे लोगों के बीच काफी फेमस हुआ था। वही फिल्म में अरबाज खान सलमान के सौतेले भाई मक्खी के रोल में नजर आए थे जिनकी हरकतों से परेशान होकर सलमान खान उनकी पिटाई करते हैं।

malaika arora son 18th birthday: Malaika Arora son Arhaan Khan has turned  18 today and she shared happy pictures video - Navbharat Timesवही रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया, ‘दबंग की स्क्रीनिंग के वक्त अरबाज का बेटा अरहान करीब 8 साल का था। जब स्क्रीनिंग खत्म हुई तो अरहान रोने लगा। उसे लगा कि मैंने सच में अरबाज को पीटा है। फिर रोते-रोते अरहान ने मुझे पीटना शुरू कर दिया था।

Salman Khan Poses With Nephews Arhaan and Nirvaan - video Dailymotionसलमान ने आगे बताया, जैसे ही ट्रायल खत्म हुआ, अरहान आया और रोते-रोते मुझे मारना शुरू कर दिया। मैंने पूछा, क्या हुआ बेटा? तो बोला, आपने मेरे पापा को मारा, आपने मेरे पापा को मारा और इतने जोर-जोर से मुझे मारा उसने कि मुझे उसे गले लगाना पड़ा था।

Watch Salman Khan play red hand game with his nephews Nirvaan, Arhaan &  Ayaanसलमान खान ने आगे बताया, ‘फिर मैंने अरबाज को बुलाया कि इसको गले लगाओ। फिर अरबाज ने अरहान को बताया कि वो सब एक्टिंग थी और अब मैं तुमको बताता हूं कि हम कैसे लड़े थे। इसके बाद मुझे और अरबाज को उसे पूरा सीक्वेंस करके दिखाना पड़ा। तब जाकर उसे समझ आया कि ये मारा-मारी नहीं हुई है, बस एक्टिंग थी। सलमान खान का मानना है कि बच्चों के दिमाग पर बहुत गहरा असर पड़ता है।

Leave a Comment