पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में पाक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. आपको बता दें बांग्लादेश और पाकिस्तान (Bangladesh vs Pakistan) के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पाकिस्तान के नाम रहा.
मैच के पहले दिन पाकिस्तान की टीम ने 57 ओवर में 2 विकेट खोकर 161 रन बनाये. पहले दिन का खेल खत्म होने तक अजहर अली 36 रन बनाकर जबकि बाबर आजम ने 60 रन बनाकर नाबाद थे. मैच में खराब रोशनी के कारण टी-ब्रेक के बाद तीसरे सेशन का खेल नहीं हो सका और अंपायरों ने सभी खिलाड़ियों को वापस जाने का निर्देश दिया.
मैच के पहले दिन दिनभर में सिर्फ 57 ओवर का खेल ही हो सका. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए ओपनर अब्दुल्लाह शफीक (25) और आबिद अली (39) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की.
हालांकि इसके बाद 70 रन तक दोनो बल्लेबाज आउट हो गये. तीसरे विकेट के लिए बाबर आजम ने अजहर अली (36 नाबाद) के साथ मिलकर 91 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई.
Most fifty-plus scores in international cricket in 2021 (100s + 50s) 🔽
🇵🇰 Babar Azam 16 (3 + 13)
🇵🇰 Mohammad Rizwan 14 (2 + 12)
🇮🇳 Rohit Sharma 11 (2 + 9)
🇮🇳 Virat Kohli 10 (0 + 10)
🇿🇦 Aiden Markram 10 (1 + 9)#BANvPAK 👉 https://t.co/hzNVF5jOMB pic.twitter.com/kTzTEF1Zyj— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 4, 2021
पाक के शतकवीर बाबर आजम इसके साथ ही बार आजम इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं.