कोई दो अंगूठे से परेशान तो कोई बड़ी कमर से, शारीरिक कमी से जूझ रहे हैं ये 5 बॉलीवुड सितारे

दुनिया में कोई perfect नहीं है हर किसी में कुछ न कुछ कमी जरूर होती है. फिर चाहे वह कोई आम इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रेटी सभी शारीरिक कमियों से जूझ रहे हैं.

कहा जाता है कि बॉलीवुड स्टार या फिर बॉलीवुड अभिनेत्री की जिंदगी आम लोगों से काफी अलग होती है. ऐसा नहीं है हां उनका रहन-सहन थोड़ा अलग होता है लेकिन उनमें भी कुछ कमी होती है। आज हम आपको ऐसे ही सिलेब्स के बारे में बताएंगे जो कुछ शारीरिक कमी की वजह से पीड़ित है जिसकी वजह से इन अभिनेताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.


1. अर्जुन कपूर
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर बॉलीवुड में अपने करियर आजमाने से पहले इन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। अर्जुन कपूर बचपन में काफी मोटे हुआ करते थे लेकिन अब मोटापे से छुटकारा पाया है अब अर्जुन काफी स्मार्ट और फिट दिखते हैं.

Big Boss Fame Arshi Khan Recently Post A Video On Her Social Media Account In Which She Is Revealing Some Nasty Secrets Of Bigboss 11 - big boss fame arsh khan recently
2. अर्शी खान
अर्शी खान टीवी जगत की जानी मानी हस्ती हैं। इन्होंने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के जरिए पहचान बनाई है। आपने देखा होगा कि Arshi Khan काफी खूबसूरत और हॉट भी है। लेकिन अर्शी खान की भी कुछ शारीरिक परेशानियां हैं दरअसल Arshi के चेहरे पर एक काला दाग है जिसे छुपाने के लिए वह अपने बालों का इस्तेमाल करती है। यही वजह है कि अर्शी खान अपने बाल सामने रखती है.

3. ऋतिक रोशन
रितिक रोशन को बॉलीवुड का सबसे हैंडसम एक्टर का तमगा हासिल है। इसे देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह 43 साल के हैं लेकिन रितिक रोशन के हाथ में दो अंगूठे हैं और वह अपने दो अंगूठे कैमरे से दूर रखना पसंद करते हैं.

बॉडी शेप पर क्रिटिसाइज हुईं थीं इलियाना डिक्रूज! ileana dcruz criticized on Body Shape, Actress speaks on it! - Hindi Filmibeat
4. इलियाना
इलियाना डिक्रूज पर्दे पर काफी हॉट और ग्लैमरस दिखती है उन्हें देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि उन्हें भी कोई शारीरिक दिक्कत है। दरअसल इलियाना डिक्रूज को दिस फॉर्मिक डिसऑर्डर है. आपको बता दें कि इस बीमारी में इंसान को लगता है कि उनका शरीर उसके अनुसार परफेक्ट नहीं है जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में रहती है. बता दें कि उनके कमर का हिस्सा आम तौर से बड़ा है.

5. राजकुमार
राजकुमार अपनी डायलॉग के लिए जाने जाते हैं. आपने अक्सर देखा होगा कि डायलॉग बोलते समय राजकुमार अपनी गर्दन हिलाते रहते थे क्योंकि वह गले के कैंसर से पीड़ित थे. यह बात उन्होंने आखिरी समय तक छिपाए रखी थी.

Leave a Comment