VIDEO:जीता हुआ मैच हारा ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज ने आखिरी 33 गेंद में खत्म किया टी 20 मैच, इन 2 गेदबाजों ने नचाया

वेस्टइंडीज ने सेंट लूसिया में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हरा दिया.

मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए. कैरेबियाई टीम को 150 रन के अंदर रोकने में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेजलवुड की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही और साउथ अफ्रीका सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले एविन लुईस बिना खाता खोले पवेलियन गए इसके बाद क्रिस गेल भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए.

लेंडल सिमंस ने 28 गेंद पर 27 रन जबकि हेटमायर ने 20 रन बनाए. आखिर में आंद्रे रसेल ने 28 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को 145 के स्कोर तक पहुंचा. आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने एक समय 10.3 ओवर में 5 विकेट पर 108 रन बना लिए थे.

यहां से उन्हें जीत के लिए 57 गेंद पर सिर्फ 38 रनों की जरूरत थी और 5 विकेट मेहमान टीम के पास बचे हुए थे. हालांकि इसके बाद कंगारू टीम ने 19 रन के अंतराल में 5 विकेट गंवा दिए और मुकाबला हार गई.

मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 31 गेंद पर 51 रन बनाए जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेड मैकॉय ने 26 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किये.

वेस्टइंडीज के हेडन वाल्श ने 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच गंवा दिया और बाजीगर बनकर वेस्ट इंडीज ने 5 T20 की सीरीज में 1-0 की बढत हासिल कर ली है.

Leave a Comment