बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। खासतौर पर खाड़ी के देशों में सलमान खान का अपना ही जलवा है। सलमान का यह जलवा गुरुवार को सऊदी अरब में हो रहे रेड सी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई दिया। यहां सलमान का खास तौर पर अलग तरीके से ही सम्मान किया गया।
View this post on Instagram
यहां फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे सलमान खान को सम्मानित करते हुए सऊदी अरब के वुलावार्ड के वॉल ऑफ फेम में हाथों के निशान लिए गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सलमान खान के एक फैन पेज ने शेयर भी किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल में अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आए थे। अब वह जल्द ही अपने आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल कटरीना कैफ के साथ शुरू करेंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।