दिलीप कुमार (Dilip Kumar) अब हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है. 11 दिसंबर को दिलीप साहब की 99वीं जयंती (Dilip Kumar 99th Birth Anniversary) थी. इस खास मौके पर साहरा बानो ने अपनी ‘जान’ के लिए एक स्पेशल नोट लिखा और उन्हें याद कर फिर कहा कि वह हमेशा मेरे पास ही हैं. तमाम फैंस के साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने उनको याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. फिल्मेमकर सुभाष घई (Subash Ghai) के विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट के छात्रों ने दिलीप कुमार की पेंटिंग्स बनाई, जिसके अनावरण के लिए सायरा बानो (Saira Banu) यहां पहुंची और दिलीप साहब की तस्वीरों को देख खूब प्यार जताया और फिर भावुक हो गईं. दिग्गज एक्टर और दिलीप साहब के करीबी दोस्त धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इस दौरान सायरा बानो का हौंसला बढ़ाया.
View this post on Instagram
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ आखिरी दम तक सायरा बानो (Saira Banu) उनके साथ कदम से कदम मिलकर साथ चलती गईं. उनके जाने के बाद सायरा बानो थोड़ा टूट गई हैं, लेकिन दिलीप साहब का यादों के सहारे वो अपने जीवन को गुजार रही हैं. छात्रों द्वारा दिलीप कुमार की पेंटिंग्स के अनावरण के लिए जैसे ही सायरा पहुंचीं तो उनका स्वागत फिल्मेमकर सुभाष घई (Subash Ghai) ने किया. वहां एक बड़ी सी दिलीप साहब की तस्वीर देख वह अपने आंसू रोक नहीं सकीं और भावुक हो गईं.
सायरा बानो को भावुक होता देख वहां उनके साथ खड़े धर्मेंद्र से देखा नहीं गया और उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया और समझाने की कोशिश की. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सायरा उनकी एक तस्वीर देख उसे छूती हैं और फिर किस करती हैं. लोग इस वीडियो के देख दोनों के सच्चे प्यार को याद कर भावुक हो रहे हैं.
आपको बता दें कि दिलीप कुमार और सायरा बानो की उम्र में भले ही 22 साल का अंतर था, लेकिन दोनों की 55 साल की शादी में दोनों एक-दूसरे से बहुत मोहब्बत करते थे. ट्रेजिडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 7 जुलाई, 2021 को निधन हो गया था. 98 साल के दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती थे.