सलमान से पहले ही बूढ़े हुए छोटे भाई सोहेल खान, तस्वीरें देख उड़े फैंस के होश, जानिए दोनों की उम्र में कितना अंतर

मंगलवार को सोहेल खान मुंबई में स्पॉट किए गए और इस दौरान की उनकी तस्वीरों ने फैंस को परेशान कर दिया। इन तस्वीरों में बेहद बूढ़े दिख रहे थे। देखें तस्वीरें…

जिम के बाहर दिखे Sohail Khanजिम के बाहर दिखे Sohail Khan
सोहेल खान (Sohail Khan) को जिम के बाहर स्पॉट किया गया।

ब्लैक आउटफिट में दिखा 'बुढ़ापा'ब्लैक आउटफिट में दिखा ‘बुढ़ापा’
सोहेल खान (Sohail Khan) ने ब्लैक जिम वियर पहने थे जिनमें वे काफी बूढ़े नजर आ रहे थे।

Sohail Khan के चेहरे पर दिखीं झुर्रियांSohail Khan के चेहरे पर दिखीं झुर्रियां
इस दौरान सोहेल खान (Sohail Khan) के चेहरे पर झुर्रियां दिखीं जिन्होंने फैंस को काफी परेशान कर दिया।

तस्वीरों ने बढ़ा दी फैंस की चिंतातस्वीरों ने बढ़ा दी फैंस की चिंता
सोहेल खान (Sohail Khan) की इन तस्वीरों ने फैंस को खासा चिंतित कर दिया है।

लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं Sohail Khan
सोहेल खान (Sohail Khan) लंबे वक्त से सिनेमा और फिल्मों से दूर हैं।

लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं Sohail KhanSalman Khan से 5 साल छोटे हैंं Sohail Khan
आपको बता दें कि सोहेल खान (Sohail Khan) अपने बड़े भाई सलमान खान (Salman Khan) से पूरे 5 साल छोटे हैं।

Leave a Comment