अफरीदी के तूफ़ान में उड़ा पंजाब, तूफानी शतक से चूके फखर जमान, इमरान खान व गुल की कातिलाना गेंदबाजी

पाकिस्तान में खेली जा रही Quaid-e-Azam Trophy 2021 में Khyber Pakhtunkhwa का मुकाबला सेंट्रल पंजाब से हो रहा है. मैच में Khyber Pakhtunkhwa ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 355 रन का स्कोर खड़ा किया.

Khyber Pakhtunkhwa की तरफ से फखर जमान ने 128 गेंदों पर 76 रन, अशफाक अहमद ने 71 रन और इफ्तिखार अहमद ने 77 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 53 रन की पारी खेली. आदिल अमीन ने 66 गेंदों पर 26 रन और साजिद खान ने आखिर में 53 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 51 रन की पारी खेली.

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये आर अफरीदी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 63 रन ठोक दिए. रेहान और साजिद की बल्लेबाजी की बदौलत Khyber Pakhtunkhwa ने 350 का स्कोर पार किया. सेंट्रल पंजाब की तरफ से फहीम अशरफ ने 66 रन देकर 3 विकेट, मोहम्मद अली ने 65 रन देकर 3 विकेट और हुसैन व इकबाल ने एक-एक विकेट अर्जित किया.

जवाब में सेंट्रल पंजाब की टीम 97 रन पर 7 विकेट खो चुकी थी. क्रीज पर जफर गौहर 19 रन बनाकर जबकि अजहर अली 34 रन बनाकर मौजूद थे. Khyber Pakhtunkhwa की तरफ से गुल 30 रन देकर 3 विकेट जबकि इमरान खान 42 रन देकर 3 विकेट हासिल कर चुके थे.

Leave a Comment