बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान का आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोहेल का जन्म 20 दिसंबर, 1970 को हुआ था। इस खास दिन पर आइए जानते हैं सोहेल खान के बारे में कुछ सुनी-अनसुनी बातें। सोहेल मशहूर सलीम खान के बेटे और सलमान खान के छोटे भाई हैं। वह एक लोकप्रिय अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। उन का अपना बैनर – सोहेल खान प्रोडक्शंस है। कहा जाता है सोहेल को उनके भाई सलमान खान ने निर्माता-निर्देशक बनने की सलाह दी थी और यही बनने के बाद सोहेल मशहूर हुए। आप सभी को बता दें कि बतौर निर्देशक उनकी पहली सफल फिल्म प्यार किया तो डरना क्या थी।
बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान का करियर भाई सलमान खान की तरह हिट नहीं रहा, लेकिन वह एक बहुत अच्छे बिजनेस मैन माने जाते हैं। एक्टिंग के अलावा सोहेल खान प्रोडक्शन और डायरेक्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं। बता दें कि प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि सोहेल खान की पर्सनल लाइफ भी काफी टफ रही है। वैसे एक्टर की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। अक्सर फिल्मों में देखा जाता है, जहां हीरो अपनी प्रेमिका के लिए लोगों को किडनैप कर लेता। कुछ ऐसा ही सोहेल खान ने भी करवाया था।
सोहेल खान ने सीमा सचदेव से साल 1998 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात चंकी पांडे की इंगेजमेंट में हुई थी। यहीं से सोहेल और सीमा एक-दूसरे को पसंद करने लगे और फिर डेट करना शुरू कर दिया। शुरुआत में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन दोनों के रिश्ते के बारे में जब सीमा सचदेव के घरवालों को पता चला तो वह काफी नाराज हुए और उन्हें अलग रहने की सलाह दी।
सोहेल खान ने टीवी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में बताया कि जब सीमा सचदेव के घरवालों को पता चला कि वह किसी ऐसे लड़के को डेट कर रही हैं जो फिल्म इंडस्ट्री से है और मुस्लिम है। तो वह काफी नाराज हुए थे और वह नही चाहते थे कि सीमा सोहेल खान से कोई भी रिश्ता रखें, लेकिन कहते हैं ना प्यार पर किसी का जोर नहीं होता। ऐसे में अगले दिन सीमा और सोहेल की मुलाकात रात में होती है, थोड़ी देर बातचीत के बाद दोनों शादी करने का फैसला करते हैं। शादी से पहले सोहेल खान इस बात की जानकारी अपने पिता सलीम खान को देते हैं। जब वह घर पहुंचते हैं तो उस वक्त सुबह के 3:30 बज रहे थे, और इस दौरान उन्होंने अपने पिता को उठाया और उन्हें बताया कि सीमा घर आ चुकी हैं और हमने शादी करने का फैसला किया है। सलीम खान तुरंत राजी हो जाते हैं और कहते हैं वह शादी कर लें।
शादी से पहले करवाई मौ”लवी की किड’नैपिं’ग’
सोहेल खान ने बताया कि सीमा खान से शादी के लिए हमें मौ’ल’वी साहब को घर बुलाना था, ऐसे में उन्होंने अपने दोस्तों को म’स्जिद भेजा। रास्ते में उन्हें एक मौल’वी मिला जो मस्जिद की तरफ जा रहे थे। ऐसे में सोहेल के दोस्तों ने उन्हें कि’डनै’प कर अपनी गाड़ी में बिठा लिया। मौल’वी साहब जब घर आए तो एक्टर सोहेल खान और सीमा सामने बैठी हुए थे। उस वक्त वह काफी नाराज थे, लेकिन तभी कमरे से सोहेल खान के पिता सलीम खान बाहर निकले। सलीम खान को देखते ही मौ’ल’वी साहब ने कहा कि यह हरकत सिर्फ आपके बेटे ही कर सकते हैं। मौ”लवी साबह की यह बात सुनने के बाद सभी काफी हैरान हुए थे।