अर्जुन कपूर को मलाइका अरोड़ा ने दिया बड़ा झटका, कहा – ‘दोबारा बनना चाहती हूं खान परिवार की बहू’!

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिर चाहे वजह उनकी लव स्टोरी हो या ब्रेकअप। आए दिन मलिका लोगों की नज़रों में बनी ही रहती हैं। अब इसी कड़ी में मलाइका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मलाइका अपने एक्स पति और ससुराल के बारे में बात करती दिख रही हैं। मलाइका वीडियो में बताती हैं कि अरबाज़ खान का परिवार कैसा था?

“कॉफी विद करण शो” में करण जौहर से बात करते हुए मलाइका बताती है कि खान परिवार में मलिका ने पहला कदम रखते हुए क्या एक्सपीरियन्स किया था- ‘पहली बार जब मैं खान परिवार के घर गई तो हैरान रह गई थीं। उनके परिवार वालों ने मेरा बहुत ही अच्छे से स्वागत किया और वहां सब लोग मेरे आने पर बहुत खुश हुए थे।’ जिसके बाद मलाइका अरोड़ा ने अपने एक्स देवर और एक्टर सोहेल खान के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने देखा सुनहरे बालों वाले सोहेल डेनिम शॉर्ट्स पहनकर घर की छत पर धूप सेंक रहे थे। उन्हें देखकर मुझे लगा कि यहां तो बिल्कुल मेरे घर जैसा माहौल है।’

Has Malaika Arora fired driver for leaking private information about BF Arjun Kapoor to Arbaaz Khan? | Masala News – India TV

उन्होंने आगे कहा, ‘खान फैमिली ऐसी थी जिसने मुझ पर कभी किसी चीज़ का दबाव नहीं बनाया। खान परिवार ने कभी नहीं कहा कि आपको ऐसा होना चाहिए या आपको इन नियमों का पालन करना होगा।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि‘अरबाज की फैमिली ने किसी नॉर्म्स को जबरदस्ती फॉलो करने के लिए कभी नहीं कहा।’

मलाइका ने आगे कहा, ‘खान फैमिली काफी मॉर्डन फैमिली है। खान परिवार में न सिर्फ मेरा बल्कि जो भी उस घर में आता है, सबके साथ वे लोग ऐसा ही व्यवहार करते हैं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं खान परिवार की बहू बनी।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मेरा दोबारा जन्म होता है तो मैं उसी घर में शादी करना चाहूंगी।’

वहीं अपनी एक्स सासु मां के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘वो मेरे काम की बहुत तारीफ करती थीं। वैसे तो पूरी फैमिली मेरे काम को पसंद करती थी, लेकिन अरबाज की मां खासतौर पर मेरी तारीफ किया करती थीं। मलाइका का कहना है कि उन पर कभी किसी चीज़ का दबाव नहीं बनाया गया, इसीलिए मैं अपने काम को अच्छी ढंग से कर पाई।

Leave a Comment