जानिए कौन हैं रियासदीन शेख मोहम्मद, जिनकी दुल्हन बनेंगी एआर रहमान की बेटी खतिजा

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर रहमान की बेटी खतीजा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वैसे तो पिछले वर्ष (2021 में) बॉलीवुड में कई दिग्गजों ने शादी कर फैंस को खुशियों की सौगात दी. इनमें से कई शादियों ने मीडिया को चौकाया भी.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी ने अंत तक मीडिया के लिए सस्पेंस बरकरार रखा वहीं राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी ने भी पूरी प्राइवेसी का ख्याल रखा. बॉलीवुड के सेलेब एआर रहमान (AR Rahman) के बेटी खतिजा रहमान (Khatija Rahman) ने साल के शुरुआत में बताया अपनी सगाई का ऐलान किया. ऐसे में रहमान के फैंस उनके दामाद के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो गए. आइये जानते हैं उनके बारे में-

रहमान (AR Rahman) की बेटी ने बड़ी खामोशी से सगाई पिछले साल की 29 दिसंबर को की. खतिजा रहमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो और उनके होने वाले पति रियासदीन शेख मोहम्मद नजर आ रहे हैं.

तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में खतिजा रहमान (Khatija Rahman) लिखा है कि अल्लाह के करम से मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैंने रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई कर ली है. खतिजा रहमान (Khatija Rahman) ने बताया कि रियासदीन एक एस्पायरिंग उद्यमी और एक विज़किड ऑडियो इंजीनियर हैं.

एआर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा ने की सगाई, जानें कौन हैं उनका पार्टनर  रियासद्दीन शेख मोहम्मदखतिजा (Khatija Rahman) के होने पति रियासदीन एक महत्वाकांक्षी उद्यमी और विजकिड ऑडियो इंजीनियर भी हैं. वो लाइव साउंड इंजीनियर भी हैं जो कॉन्सर्ट टूर में अपना हुनर दिखाते हैं.

रियासदीन देश और दुनिया के लाइव कॉन्सर्ट में म्यूजिशियन की टीम के साथ होते हैं. रहमान (AR Rahman) के साथ भी रियासदीन ने कई बार काम किया है. आपको बता दें खुद खतिजा भी म्यूजिक से जुड़ी हुई हैं.

Leave a Comment