देशभक्ति के रंग में रगे भारतीय क्रिकेटर, पठान से लेकर उमरान मलिक तक ने दी मुबारकबाद, रोहित ने जीता दिल

भारत के 73वें गणतंत्र दिवस को पूरा देश हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेटर भी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आये| भारतीय टीम के कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटर्स ने अपने फैंस को देश वासियों को मुबारकबाद दी|

इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट जगत कई मशहूर हस्तियों ने भी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर इस खास दिन को याद कर देशवासियों को बधाई दी।

विराट कोहली ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, “सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। भारतीय होने पर गर्व है।”

हरभजन सिंह ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के साथ-साथ ट्विटर पर दो फोटो भी शेयर किए। उन्होंने ट्वीट में लिखा, गणतंत्र दिवस की सब भारत वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ” हमारे 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रत्येक भारतीय को बधाई। हमारी विविधता ही हमारी सुंदरता है और मैं सभी के लिए शांति, अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं। जय हिन्द!”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान और युसूफ पठान ने भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी| वहीं कश्मीर के युवा खिलाड़ी उमरान मलिक ने भी देशवासियों को बधाई दी|

Leave a Comment