यश ढुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एंटीगुआ में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी. फाइनल (ICC U19 World Cup 2022) में विजय के साथ ही टीम इंडिया ने 2022 आईसीसी अंडर-19 विश्व कप अपने नाम किया.
आपको बता दें U19 (ICC U19 World Cup 2022) विश्व कप में भारत के लिए रिकॉर्ड पांचवीं जीत है. इस जीत के साथ ही BCCI के तरफ से टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के लिए इनामों की घोषणा की गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
अपने ट्वीट में BCCI के सचिव शाह ने लिखा, “मुझे U19 टीम के लिए फाइनल में उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए प्रति खिलाड़ी 40 लाख और प्रति सहयोगी स्टाफ 25 लाख के इनाम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. आपने देश को गौरवान्वित किया है.”
(ICC U19 World Cup 2022) में टीम इंडिया ने फाइनल में भारतीय टीम ने 48वें ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर जीत दर्ज की. एंटिगा में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए सिर्फ 189 रन पर ऑल आउट हो गयी.
टीम इंडिया के राज अंगद बावा (5/31 एवं 35) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द फाइनल चुना गया. भारत की तरफ से गेंदबाजी में राज बावा और रवि कुमार ने कमाल किया.
वहीं बल्लेबाजी में शेख रशीद (50), राज अंगद बावा (35), निशांत (50) और दिनेश बाना (5 गेंद 13* रन, 2 छक्के) ने कमाल किया. आपको बता दें विश्वकप के दौरान टीम इंडिया एक मैच में भाई नहीं हारी.