जेल में ही इश्क में मजनू बना पाक क्रिकेटर, फिर अपनी वकील से रचाई शादी, अब IPL में खेलने को आतुर

Pakistan के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की बात करने जा रहे हैं। आमिर को अपनी वकील नर्जिस खान से जेल में ही प्यार हो गया। आइए हम आपको मोहम्मद आमिर की लव स्टोरी बताते हैं।

मोहम्मद आमिर को जाना पड़ा था जेल

pakistan

ये उन दिनों की बात है जब अगस्त 2010 में लॉर्ड्‍स क्रिकेट टेस्ट में तीन क्रिकेटरों ने सट्‍टेबाज मजहर माजिद के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग की थी। तब ‘न्यूज ऑफ वर्ल्ड’ के रिपोर्टर ने इस पर स्टिंग ऑपरेशन ने किया था। इस पूरे मामले में स्पॉट फ़िक्सिंग की सभी बातें कैमरे में क़ैद हो गयी थी।

मिली थी मोटी रकम

मैच के एक दिन पहले एक-एक नो बॉल कब फेंकी जाएगी। इसके लिए आरोपी क्रिकेटरों ने मोटी रकम ली थी। इस टेस्ट मैच में कप्तान सलामान बट्ट के इशारे पर मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर ने क्रमश: एक और दो नो बॉल फेंकी थी। इसके जवाब में आमिर को जेल जाना पड़ा था।

जेल में अपनी वकील से हुआ आमिर को प्यार

pakistan

जब मोहम्मद आमिर जेल गए, तब उनका केस Pakistan मूल की ब्रिटिश नागरिक नर्जिस खान लड़ रहीं थी.

उस समय आमिर की उम्र मात्र 18 वर्ष थी। इसी बीच आमिर और नर्जिस के बीच की नज़दीकियाँ बड़ने लगी और बहुत जल्द इन दोनों की नज़दीकियाँ प्यार में बदल गई।

मैच फ़िक्सिंग के केस में फंसने के बाद उन्हें पाँच साल के लिए बैन कर दिया गया। इसके बाद साल 2016  में सितम्बर में मोहम्मद आमिर और नर्जिस खान की शादी हुई। उनकी दो बेटियां भी हैं, मिनसा आमिर और जोया आमिर.

Leave a Comment