कर्नाटक में हिजा ब विवाद (Karnataka Hijab Row) थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये कॉन्ट्रोवर्सी हि जाब बनाम भ गवा गमछा (Hijab vs saffron controversy) की हो चुकी है। स्कूल-कॉलेज में यूनिफॉर्म को लेकर मचे इस बवाल पर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini), स्वरा भास्कर (Swara Bhasker), किम शर्मा, कमल हासन, नीरज घायवान और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) समेत तमाम स्टार्स ने रिएक्ट किया है। जहां एक ओर बीजेपी नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने स्कूल में यूनिफॉर्म के सम्मान की बात कही तो वहीं स्वरा भास्कर और रिचा चड्ढा ने कर्नाटक में हुई घ टना को श र्मनाक बताया
ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस घ टना से जुड़े कई पोस्ट और तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होंने इस घ टना को शर्म नाक बताया। छात्रा को घेरने वाले लड़कों को ऐक्ट्रेस ने भेड़िया बताया। वहीं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कर्नाटक हि जाब विवाद पर कहा कि, ‘स्कूल शिक्षा के लिए हैं यहां धा र्मिक मुद्दा मत बनाइए। हर स्कूल की अपनी यूनिफॉर्म है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। आपको जो भी पहनना है स्कूल के बाहर पहनिए।’