संजीदा शेख सोशल साइट्स पर काफी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में संजीदा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है. इसमें उन्हें ब्रालेस होकर फोटोशूट करवाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने स्किन टाइट गाउन पहन रखा है.
वहीं एक तस्वीर में संजीदा सिर्फ ब्रा पहने हुए हैं. इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में उनका टोंड फिगर भी नजर आ रहा है. संजीदा शेख फोटो में काफी कॉन्फिडेंट और बोल्ड नजर आ रही है. संजीदा शेख तस्वीरें शेयर करते हुए नीचे देख रही है.
संजीदा शेख के बाल खुले हुए हैं और उन्होंने मेकअप कर रखा है. संजीदा शेख ने लिपस्टिक लगा रखी है. तस्वीरों में संजीदा शेख की पलकें झुकी हुई है. आपको बता दें कुछ समय पहले ही आमिर अली और संजीदा शेख के तलाक की खबर सामने आई थी.
दोनों ने साल 2012 में शादी रचाई थी. दोनों एक प्यारी से बेटी के माता-पिता भी हैं, जिसका नाम आयरा है. आमिर अली और संजीदा शेख के बीच साल 2020 में परेशानियां आनी शुरू हुई थीं और इसी वजह से दोनों अलग भी हो गए थे.
Ye hai brave muslim girl 🙏🙏
— Rohit Singh Rajput (@singh_rohit20) February 11, 2022
आमिर अली और संजीदा शेख टीवी के पॉपुलर कपल थे।. आमिर और संजीदा दोनों नच बलिए सीजन 3 में नजर आए थे. इस सीजन को उन्होंने जीता भी था. वहीं, आमिर के करियर की बात करें तो वह टीवी के पॉपुलर अभिनेता हैं. हिजाब को पसंद करने वाले लोग संजीदा की इस ड्रेस पर सवाल खड़े कर रहे हैं.