आमिर खान समेत इन 3 को लॉकअप में बंद करना चाहती हैं कंगना रानौत! जानिए क्यों -VIDEO

एकता कपूर (Ekta Kapoor) का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp: Badass Jail Atyachari Khel) का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। यह शो 27 फरवरी से डिजिटल प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगा। इस रियलिटी शो को कंगना रनोट होस्ट कर रही हैं। ट्रेलर में कंगना रनोट शो से जुड़ी जरूरी जानकारी देती नजर आ रही हैं। बता दें कि इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। कंगना ने ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान कहा कि वो आमिर खान के अलावा इन तीन लोगों को लॉकअप में बंद करना चाहती हैं।

ट्रेलर में कंगना कहती हैं- एक ऐसी जगह है, जहां रहना किसी सपने से कम नहीं..बुरे सपने से कम नहीं, वो है ये लॉकअप। ट्रेलर में कंगना गोल्डन ग्लिटरी ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं कुछ लोग ऑरेंज कलर की ड्रेस पहने दिख रहे हैं, जिनके हाथों में हथकड़ी है। ट्रेलर में कंगना आगे कहती हैं- इस शो में कंटेस्टेंट्स की हाई-फाई जरूरतों का बिलकुल ख्याल नहीं रखा जाएगा। लेकिन इनकी तकलीफ के बारे में हम जरूर सोचेंगे।

जेल से बाहर जाने के लिए भी सीक्रेट्स बताने होंगे : 
कंगना आगे कहती हैं- इन सेलेब्रिटीज में से कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें खुलकर जीने की आदत है। इसलिए अब कपड़े उतरेंगे, तो सबके सामने। यहां से आउट होने के लिए इन सेलेब्स को अपने सीक्रेट्स भी बताने होंगे, वो भी सबके सामने। कंगना रनोट ने आगे बताय कि इन सेलेब्स पर 24 घंटे और सातों दिन नजर रखी जाएगी, जहां होगा अत्याचारी खेल। यहां सेलेब्रिटी वही करेंगे, जो मैं चाहूंगी।

ओटीटी डेब्यू के लिए मैं बहुत एक्साइटेड : कंगना
बता दें कि ट्रेलर लॉन्च मुंबई की जगह दिल्ली में रखा गया। ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना ने कहा-मुझे खुशी हो रही है और मैं इस तरह के यूनिक और ब्रिलिएंट कॉन्सेप्ट के साथ ओटीटी में डेब्यू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। मैं एकता कपूर को हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं और वो हमेशा ऐसी शख्स रही हैं, जिनका मैं बहुत सम्मान करती हूं।

इन लोगों को लॉकअप में बंद करना चाहती हैं कंगना : 
ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान जब कंगना रनोट से पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वो किस-किस को लॉकअप में बंद करना चाहेंगी। इस पर कंगना ने कहा मजेदार तरीके से जवाब देते हुए सबसे पहले करण जौहर का नाम लिया। कंगना ने कहा- मेरे लॉक अप में सबसे पहले तो मेरे बेस्ट फ्रेंड करण जौहर होंगे। इसके बाद एकता कपूर। कंगना ने इस लिस्ट में आमिर खान और अमिताभ बच्चन का नाम भी लिया। कंगना ने आगे कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री के अलावा कुछ पॉलिटिशियन को भी लॉकअप में बंद करना चाहेंगी। हालांकि कंगना ने किसी का नाम नहीं लिया।

Leave a Comment