ऐसा कोई दिन नहीं होता जब टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने पहनावे को लेकर सुर्खियों में ना आए। यह भी सच है कि पैपराजी के कैमरे उनकी तलाश में रहते हैं, और जैसे ही उर्फी जावेद उनको दिखाई देती हैं, बस अपने कैमरे में कैद कर की होड़ मचा देते हैं। इस बीच मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर उर्फी जावेद फैशन के नाम पर ऐसी अजीबोगरीब ड्रेस में दिखाई दी, जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों की बाढ़ आ गई।
ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल हुई उर्फी
कभी-कभी ऐसा लगता है कि जब तक उर्फी जावेद की खबर ना मिले तो नेटिजन्स को बेचैनी होने लगती है। क्योंकि आप चाहे उर्फी को पंसद करे या ना लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी चर्चाएं होवा लाजनी है। खासकर उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। अब हाल ही में फैशन डीवा बन चुकी उर्फी जावेद ने फैशन के नाम पर एक ऐसी ड्रेस पहनी है, जिसको देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा।
फिर अतरंगी कपड़ों में दिखीं उर्फी
हाल ही में उर्फी को अब तक के सबसे अतरंगी कपड़ों में देखा गया। उन्होंने बिकिनी स्टाइल की ब्लू ड्रेस पहनी हैं, जिसे देख यूजर्स का उनको ट्रोल करना लाजमी था। उर्फी की ड्रेस बिकनी पैटर्न के साथ छोटे बॉटम्स में डिवाइड थी। ड्रेस का अपर पार्ट टॉप की तरह था पर लोवर पार्ट बिल्कुल बिकिनी स्टाइल में डिजाइन किया गया। लोवर पार्ट में कट-आउट्स भी थे, जो बिकिनी के अलग लुक दे रहा था।
कुछ ऐसा था उर्फी का मेकअप
इतना ही नहीं एक हाथ में बलून स्टाइल स्लीव्स है तो दूसरा साइड पूरी तरह से ओपन था। इस ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लू हील्स के साथ अपनी ड्रेस को पूरा किया। साथ ही डीप रेड लिपस्टिक, हेवी मेकअप और बालों को साइड पार्टिंग बन शेप हेयर स्टाइल दिया हुआ था, जिसमें उनकी एक तरफ जुल्फ आगे आ रही थी। हालांकि उनका आउटफिट जैसा भी हो पर उर्फी पर शानदार कर रहा था।
जो भी इसके कपड़े सिलता है, उसके हाथ कटवा दो’
वहीं जब उर्फी जावेद का यह लुक सोशल मीडिया पर सामने आया तो वो देखते ही देखते वायरल हो गया। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भियानी ने अपने इंस्टा पेज पर उनकी एक वीडियो शेयर की है, जिसके कमेंट सेक्शन में यूजर ने जमकर उनकी ड्रेस का मजाक बनाया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि जो भी इसके कपड़े सिलता है, उसके हाथ कटवा दो। वहीं दूसरे ने कमेंट किया कि कोई इसे बताओ हर चीज फैशन नहीं होती। इसी के आगे एक कमेंट आया कि डेनिम भी रो पड़ा कि ये मेरे साथ क्या हुआ?