Shahrukh Khan Viral Photo: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल खास पहचान बनाएगी। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर और उनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है।
इस समय शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें उनका लुक देखकर हैरान हो गए। हालांकि, वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई कुछ और है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया यूजर्स ने शाहरुख खान की एक तस्वीर शेयर की हैं। इसमें आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान लंबे बाल, फॉर्मल सूट और सफेद दाढ़ी में नजर आएंगे।
वह काफी हैंडसम दिख रहे हैं। फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि वह किसी फिल्म का लुक है या किसी ब्रांड के प्रमोशन की तस्वीर है।
शाहरुख खान की तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है लेकिन असल में ये उनकी एडिटेड तस्वीर है। तस्वीर वायरल होने पर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ओरिजिनल फोटो शेयर किया है। ये उनके फोटोशूट की तस्वीर है। इसमें शाहरुख क्लीन सेव नजर आ रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की इस समय अपनी फिल्म पठान में बिजी हैं। बीते दिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि वह अपनी टीम के साथ स्पेन में फिल्म की शूटिंग करने के लिए जाएंगे। सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं।