कभी जमीन को बेड बनाकर सोते थे, अब खरीद ली मुंबई में शाही हवेली, कहा- इतना बड़ा बाथरूम की कभी…

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में मुंबई में अपने नए आलीशान बंगले में शिफ्ट किया है। नवाज  का बंगला पिछले तीन साल में बनकर तैयार हुआ है। इन्होंने अपने घर को खुद डिजाइन किया है और इसका नाम अपने स्वर्गीय पिता की याद में रखा है। नवाज पिछले दिनों बंगले को लेकर दिए अपने एक बयान के बाद से चर्चा में हैं। एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा  है कि इस समय जितना बड़ा उनके घर का बाथरुम है, कभी इतने बड़े कमरे में वह रहा करते थे। नवाज का नया घर मुंबई के पॉश एरिया वर्सोवा में बना है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का घर
नवाजुद्दीन के इस नए बंगले में सात कमरे और दो बड़े डाइनिंग रूम हैं। इसमें पहली मंजिल पर एक गार्डन भी है, जहां अभिनेता कुछ पौधे उगाने की योजना बना रहा है, क्योंकि उन्हें खेती करने का शौक है। इस समय नवाज बॉलीवुड सितारों के उस समूह में शामिल हो गए हैं, जिनके पास मुंबई में बड़े घर हैं। उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि वह इतने बड़े बंगले में रहेंगे।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का घर
नवाजुद्दीन ने बताया कि ये सब उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा कि आज जितना बड़ा मेरा पर्सनल बाथरुम है, कभी उतने बड़े कमरे में मैं खुद रहता था। उन्होंने बताया कि जब मैं मुंबई शिफ्ट हुआ तो रहने की जगह बहुत छोटी सी थी, जिसे और लोगों के साथ शेयर भी करना होता था। उन्होंने बताया हम सोने के लिए फर्श पर ही बिस्तर बिछाते थे। इसके बाद साल 2005 से मैंने अकेले रहना शुरु कर दिया।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
47 वर्षीय नवाज को अभी अपने घर में कुछ अधूरापन लगता है, वह घर की दीवारों पर दिग्गज अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं के ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर लगाना चाहते हैं। नवाज कहते हैं कि ऐसे लगना चाहिए कि ये एक कलाकार का घर है। नवाज की अपकमिंग फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ है, जिसकी शूटिंग वह जल्द शुरु करने वाले हैं।

Leave a Comment