9 छक्के लगाकर लेविस ने तहलका मचाया, 14 गेंदो पर ठोक दिए 70 रन, वेस्टइंडीज की जीत में गेल का भी धमाल

आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से हराकर वेस्टइंडीज ने श्रृंखला 4-1 से जीत ली.

इविन लेविस (78 रन) और कोर्टन-रसेल (3 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने सेंट लूसिया में खेले गए आखिरी टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से हरा दिया. लेविस ने 34 गेंदो पर 78 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान 9 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 14 गेंदो पर ही 70 रन ठोक दिए.

लेविस के अलावा क्रिस गेल ने 2 छक्कों और 2 चौकों की मदद से केवल 7 गेंदो पर 21 रन ठोक दिए. कप्तान निकोलस पूरन ने 18 गेंदो पर 1चौके और 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए. जिसके चलते वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 199 रन बनाए.

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 183 रन ही बना सकी. कप्तान आरोन फिंच ने 23 गेंदो पर 34 और मिशेल मार्श ने 15 गेंदो पर 30 रन बनाए. इसके अलावा हेनरिक्स ने 21 और वेड ने 26 रन बनाए.

वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और कोर्टरल ने शानदार गेंदबाजी की. शेल्डन कोर्टल ने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं रसेल ने इतने ही विकेट के लिए 43 रन खर्चे.

Leave a Comment