Aamir Khan की ‘छोटी बेटी’ का लंबी बीमारी के बाद निधन, नौ साल की उम्र में इस सुपरहिट फिल्म में किया था काम

फरीदाबाद। फिल्म दंगल में महज नौ साल की उम्र में आमिर खान की छोटी बेटी (जूनियर बबीता फोगाट) का रोल करने वाली सुहानी भटनागर (19) की बीमारी के बाद निधन हो गया।

Suhani Bhatnagar Death: नहीं रहीं 'दंगल' की छोटी बबीता, एक्ट्रेस सुहानी  भटनागर का 19 की उम्र में निधन - Dangal Actress Suhani Bhatnagar Who Played  Young Babita phogat Dies At 19 tmovp - AajTak

फरीदाबाद के सेक्टर-17 में रहने वाले निरंकारी एपी भटनागर की पौत्री सुहानी की मौत पर सेक्टर-17 में गमगीन माहौल है।

Suhani Bhatnagar Death: एक अजीब बीमारी से जूझ रही थीं सुहानी भटनागर, पिता  बोले- 2 महीने पहले उसके... - 19 year old Suhani Bhatnagar died due to  dermatomyositis lung infection breathing issue

आज ही सुहानी का सेक्टर-15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Suhani Bhatnagar Death Reason Update | Aamir Khan Dangal Movie Actress |  दंगल गर्ल सुहानी का 19 की उम्र में निधन: दवाइयों के रिएक्शन से बॉडी में  पानी भरा, आमिर की टीम

दुर्लभ बीमारी से सुहानी का निधन

सुहानी के पिता पुनीत ने बताया कि दो महीने पहले सुहानी के उल्टे हाथ में सूजन आई थी। स्थानीय डॉक्टरों को दिखाया, तमाम टेस्ट कराए, लेकिन बात नहीं बनी। सूजन बढ़ती जा रही थी।

एक हाथ से दूसरे हाथ में सूजन और फिर पूरे शरीर में सूजन आने लगी। इसके बाद परिवार सुहानी को लेकर एम्स पहुंचा।

दंगल' फेम सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन, आमिर खान की फिल्‍म में  बनी थीं छोटी बबीता फोगाट - dangal girl suhani bhatnagar passes away at 19  played younger

वहां टेस्ट करने के बाद पता लगा कि सुहानी गंभीर बीमारी डरमेटोमायसाइटिस से पीड़ित है। जो मांसपेशियों को प्रभावित करती है। लगातार हालात खराब होती चली गई।

सुहानी की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती चली गई। लेकिन शुक्रवार शाम को डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।