AI and Photoshop Creative Images: इन AI-जनरेटेड तस्वीरों ने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। फैंस के बीच पुरानी यादें ताजा हो गईं और कई लोग इस अनोखे कॉन्सेप्ट की तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से हलचल मची हुई है, और इसका श्रेय जाता है AI द्वारा बनाई गई उन तस्वीरों को, जिनमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों ने सभी को चौंका दिया है। आर्टिस्ट Sahid SK ने AI और फोटोशॉप की मदद से ये तस्वीरें बनाई हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। (Photo Source: @sahixd/threads.net)

कभी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी माने जाने वाले सलमान और ऐश्वर्या के बीच के रिश्ते का सफर भले ही लंबे समय पहले खत्म हो गया हो, लेकिन फैंस के दिलों में इनकी जोड़ी की यादें अब भी ताजा हैं। AI की मदद से इन्हें एक बार फिर साथ देखकर फैंस और नेटिजन्स को जैसे तोहफा मिल गया हो। (Photo Source: @sahixd/threads.net)

AI द्वारा बनाई गई इन तस्वीरों में सलमान खान और ऐश्वर्या राय एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर लगता है जैसे दोनों पैरलल यूनिवर्स में मुंबई की गलियों में साथ घूमने निकले हों। (Photo Source: @sahixd/threads.net)

सलमान और ऐश्वर्या को एक तस्वीर में मुंबई के किसी लोकल मार्केट में शॉपिंग करते हुए दिखाया गया है। दोनों ने मैचिंग आउटफिट्स पहने हैं, जो तस्वीर को और भी दिलचस्प बना देता है। (Photo Source: @sahixd/threads.net)

दूसरी तस्वीर में ये दोनों वड़ा पाव खाते हुए नजर आ रहे हैं। मुंबई की असली पहचान और लोकल स्वाद का अनुभव करते हुए इनकी जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है। (Photo Source: @sahixd/threads.net)

एक तस्वीर में दोनों किसी कैफे में कॉफी का आनंद लेते दिख रहे हैं। इनके चेहरे की मुस्कान देखकर ऐसा लगता है जैसे वे एक खुशनुमा पल बिता रहे हों। (Photo Source: @sahixd/threads.net)

एक और तस्वीर में सलमान और ऐश्वर्या आइसक्रीम शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों ने फैंस को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और इन्हें शेयर कर रहे हैं। (Photo Source: @sahixd/threads.net)

AI ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कल्पना की कोई सीमा नहीं होती। AI और फोटोशॉप जैसे टूल्स की मदद से अब ऐसी कल्पनाओं को भी साकार किया जा सकता है, जो पहले असंभव लगती थीं। हालांकि ये सिर्फ कल्पना का हिस्सा हैं, लेकिन यह दिखाता है कि फैंटेसी और रियलिटी के बीच का फासला AI की वजह से कितना छोटा हो गया है।