Vicky Katrina Airport Look: कैटरीना (Katrina Kaif) के 40वें बर्थडे को खास बनाने के बाद विक्की कौशल वाइफ के साथ मुंबई वापस लौट आए हैं. इस शॉर्ट वकेशन की फोटो विक्की ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें ये कपल समंदर किनारे मस्ती में डूबा दिखा था. हालांकि कहां पर गए थे ये अभी भी सीक्रेट है. इस रोमांटिक बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद विक्की और कैटरीना मुंबई एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. देखिए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की मुंबई एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें.
मुंबई एयरपोर्ट पर इन दोनों सितारों को लेट नाइट स्पॉट किया गया. ये दोनों इस मौके पर कूल लुक में दिखे और हाथों में हाथ डाले पैपराजी के सामने आए. इन दोनों ने एक साथ जमकर पोज दिए जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं.
इस खास मौके पर कैटरीना कैफ परफेक्ट समर लुक की शर्ट पहने नजर आईं. एक्ट्रेस ने लेमन कलर की लूज शर्ट पहनी और उसे रिप्ड जींस के साथ कैरी किया. इसके साथ ही ब्लैक गॉगल्स और नो मेकअप लुक फ्लॉन्ट करते हुए दिखीं.
वाइफ कैटरीना से मैच करते हुए विक्की कौशल ब्लैक गॉगल्स लगाए दिखे. इसके साथ ही चेक की शर्ट और ग्रे कलर के ट्राउजर में दिखे.
इन दोनों सितारों को इस तरह से एयरपोर्ट पर देख फैंस काफी खुश हुए और कैटरीना ने भी पैपराजी को देखकर वेव किया और किलर लुक में सभी को इंप्रेस कर दिया. बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज विक्की कौशल ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी.
बर्थडे फोटो को शेयर करते हुए लिखा था- ‘हर दिन तुम्हारे जादू में खोया हूं. हैप्पी बर्थडे माई लव. इसके साथ ही हार्ट वाला आइकन भी शेयर किया.’ एक्टर का ये पोस्ट खूब वायरल हुआ था. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की की अमकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ है तो वहीं कैटरीना की जल्द ही ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी.