फोटो खिंचवा रही थी लोगो को दिखाने के लिए कि मै 5 स्टार 7 स्टार में जाती हूँ।
– छपरी की हुई टॉप की बेइज्जती
होटल स्टाफ से वहस करते हुए, होटल स्टाफ ने जवाब दिया, ये कोई नचनियों कोठा नही, ये इज्जत दार लोगो के लिए बनाया गया होटल है।
ये छपरी देवी सीता का रोल कर रही है, ये औकात है। pic.twitter.com/D3rIqZTS6L
— Shubhangi Pandit (@Babymishra_) May 21, 2024
होटल के स्टाफ ने लगाई फटकार
अंजली अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अंजली व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस जैसे ही होटल में एंट्री करती है पैपराजी उनकी फोटोज क्लिक करना शुरू कर देते हैं। अंजली अरोड़ा भी वहां खड़ी होकर पोज देने लगती हैं, लेकिन तभी वहां पर होटल स्टाफ आ जाते हैं और न केवल अंजली अरोड़ा को रोकते हैं, बल्कि पैपराजियों के कैमरे भी बंद करा देते हैं। होटल स्टाफ पैपराजियों से ये भी कहते दिखाई दिये कि आप बंद कीजिये, ये सब यहां नहीं हो सकता।