बता दें कि अरबाज खान जल्द ही सनी लियोन के साथ फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इन दिनों मॉरीशस में चल रही है।
मॉरीशस में शूटिंग से फुर्सत के पल निकाल कर दोनों समुंदर के किनारे खूबसूरती का पूरा लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। अरबाज ने सनी के साथ बैठे एक फोटो शेयर की और कैप्शन लिखा, ‘खूबसूरत सनी लियोन के साथ तेरा इंतजार के सेट पर। ‘
ये तस्वीरें अरबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। आपको बता दें कि अरबाज और सनी पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। दोनों ही इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटिड हैं। राजीव वालिया निर्देशित इस फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है। बता दें इससे पहले अरबाज नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘फ्रीकी अली’ में नजर आए थे वहीं सनी हाल ही में फिल्म ‘डोंगरी का राजा’ में दिखाई दी थीं