BCCI ने गुजरात के इस स्पिनर को टीम इंडिया में शामिल करने के लिए युजवेंद्र चहल को किया एशिया कप 2023 से बाहर

तकरीबन 5 से 6 महीनों लंबे इंतजार के बाद एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन आखिरकार श्रीलंका में होने जा रहा है। जिसका ऐलान हाल ही में किया गया था। वहीं अब सोमवार को भारतीय टीम (Team India) के 17 सदस्यों का के नाम का भी घोषणा कर दिया गया है। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए बीसीसीआई ने 17 खिलाड़ियों के साथ-साथ एक स्टैंड बाय खिलाड़ी के नाम का भी ऐलान किया है। हालांकि टीम के इस ऐलान में युजवेंद्र चहल का नाम कहीं भी दिखाई नहीं दिया और उनकी जगह पर बीसीसीआई ने एक गुजराती प्लेयर को टीम में मौका दिया है।

एशिया कप 2023 से युजवेंद्र चहल को किया बाहर

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई ने सोमवार (21 अगस्त 2023) को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार यह टूर्नामेंट एकदिवसीय फॉर्मेट में होने जा रहा है और वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा को ही नियुक्त किया गया है। जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका में इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली है। हालांकि इसकी मेजबानी पाकिस्तान भी कर रहा है, लेकिन भारत के सारे मैच श्रीलंका में होने निश्चित है।

बीसीसीआई द्वारा 17 सदस्यों की इस टीम में चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो रही है। दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोटिल होने के कारण बेंगलुरु के एनसीए में रिहैब के दौर से गुजर रहे थे और अब दोनों फिटनेस टेस्ट में एकदम पास हो गए हैं। जिसके कारण उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए चुन लिया गया है। हालांकि इस दौरान युजवेंद्र चहल को टीम के स्टैंड बाय खिलाड़ी से भी दूर रखा गया है। उन्हें ना चुनने के पीछे कोई भी आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है।

इस वजह से युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह

Axar Patel Yuzvendra Chahal
Axar Patel Yuzvendra Chahal

एशिया कप 2023 में युजवेंद्र चहल को जगह नहीं दी गई है। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है । उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में उन्होंने केवल 513 रन बनाए हैं और इस दौरान वह मात्र 50 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं 52 ओडीआई मैचों में उन्होंने केवल 413 ही रन बनाए हैं और साथ ही 58 विकेट भी लिए हैं। टी20 फॉर्मेट की बात करें तो 45 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अक्षर पटेल ने केवल 326 रन बनाए हैं और वे इस दौरान मात्र 39 विकेट लेने में सफल रहे।

वहीं इसके विपरीत युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की बात करें तो जींद, हरियाणा में जन्मे 33 साल के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए हर कठिन मैच में संजीवनी बूटी का काम किया है। टेस्ट में इन्हें अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन 72 ऑडीआई मैचों में वह 121 विकेट लेने में सफल रहे हैं। साथ ही 80 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में युजवेंद्र चहल ने 96 विकेट अपने नाम किए हैं। यह रिकॉर्ड एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की टीम में चुने जाने के लिए काफी है।

एशिया कप के लिए भारत की टीम:-

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन (स्टैंडबाई प्लेयर)।