भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, जहीर खान का अद्भुत रिकॉर्ड तोड़कर हासिल की खास उपलब्धि

आईपीएल का 44वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच खेला जा गया.

हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह आईपीएल के शुरूआती 6 ओवर यानी पॉवरप्ले में 50 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.

आईपीएल में अभी तक सिर्फ तीन गेंदबाजों ने यह कारनामा किया है. उनसे पहले दिग्गज गेंदबाज जहीर खान और संदीप शर्मा ने ही यह रिकॉर्ड बनाया है. जहीर बैंगलोर, मुंबई और दिल्ली तीन फ्रेंचाइजी ओर से खेले हैं. उन्होंने लीग में पावरप्ले में कुल 50 विकेट लिए हैं.

जहीर के नाम आईपीएल में कुल 100 मैच में 102 विकेट दर्ज हैं. वहीं, संदीप के नाम आईपीएल के पावरप्ले में 53 विकेट हैं. संदीप ने लीग में कुल 99 मैच खेले हैं और 113 विकेट चटकाए हैं।

भुवनेश्वर ने अब तक आईपीएल में 131* मैच खेले हैं और 142 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट, 119 वनडे और 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 63 विकेट, वनडे में 141 विकेट और टी-20 में 50 विकेट हैं.

भुवनेश्वर यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम भी चुने गए हैं. हांलकी, आईपीएल के इस सीजन में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.

Leave a Comment