igg Boss OTT 3 Armaan Malik And Kritika Malik Intimate: अनिल कपूर का चर्चित शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो से 4 कंटेस्टेंट्स का पत्ता साफ हो चुका है, वहीं बिग बॉस भी घरवालों के साथ गेम खेलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में इन दिनों सना मकबूल से लेकर विशाल पांडे तक को खूब पसंद किया जा रहा हा है। वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं जो अपनी गेम के लिए जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) से हाल ही में अरमान मलिक (Armaan Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोमांटिक होते नजर आए।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) से जुड़ा अरमान मलिक (Armaan Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में कोने-कोने में कैमरा लगा हुआ है। कंटेस्टेंट की हर एक गतिविधि कैमरे में कैद होती है। ऐसे में अरमान मलिक और कृतिका मलिक के कोजी मुमेंट्स भी कैमरे में कैद हो गए, जिसमें दोनों रोमांटिक होते नजर आए। अरमान मलिक और कृतिका मलिक का ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से जुड़ा ये वीडियो लेट आवर का है। उनका ये वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, “इनका अलग ही चल रहा है।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “बाहर निकालो इन्हें…।”
Raat ko system set Ho Raha hai 🙄🤣#LuvKataria || #ElvishYadav
#ElvishArmy || #BBOTT3onJioCinema
#BBOTT3 || #BiggBoss
#JioCinemaPremium #ArmaanMalik pic.twitter.com/EQCYG8Ws6R— 𝔾𝔸ℕ𝔾𝕎𝔸ℝ (@ShubhamMun63439) July 13, 2024
बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) में एंट्री के वक्त अरमान मलिक (Armaan Malik) ने ये साफ किया था कि वह कृतिका मलिक के साथ बेड शेयर करेंगे। हालांकि पहले सप्ताह में ही कृतिका मलिक शो से बाहर हो गईं, जिसके बाद से अरमान मलिक और कृतिका मलिक साथ हैं। हालांकि लोग ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में अरमान मलिक को बिल्कुल भी नहीं देखना चाहते। उनके थप्पड़कांड के बाद से ही लोग उन्हें बाहर करने की मांग कर रहे हैं।