हूर से भी ज्यादा खूबसूरत है चंदू चायवाला की पत्नी, स्टाइल में बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी फेल !

छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय शो ‘The Kapil Sharma Show’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं.

इस शो में कपिल शर्मा और उनकी टीम दर्शकों को जमकर हंसाती है. द कपिल शर्मा शो को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में मौजूद फैंस उसे बहुत पसंद करते हैं.

The Kapil Sharma Show में हर एक कलाकार अपने किरदार से लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. ‘The Kapil Sharma Show’ के कलाकारों में से एक किरदार है चंदू चायवाला जो कि कपिल शर्मा शो ‘The Kapil Sharma Show’ के पॉपुलर किरदार हैं.

आपको बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ (‘The Kapil Sharma Show’) में चंदू चायवाला वाला की किरदार चंदन प्रभाकर निभाते हैं. चंदन प्रभाकर इस शो से कई सालों से जुड़े हैं चंदन और कपिल की दोस्ती काफी पुरानी है.

इस शो (‘The Kapil Sharma Show’) में चंदू चायवाला को तो हर कोई जानता है लेकिन आज हम उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं.

चंदू प्रभाकर शादीशुदा है उनकी पत्नी का नाम नंदनी है जो कि दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं. लेकिन उनकी पत्नी मीडिया के लाइमलाइट से दूर रहती है. नंदनी पहली बार कपिल शर्मा के शादी में नजर आई थीं शादी में नंदिनी काफी खूबसूरत लग रही थी.

The Kapil Sharma Show fame chandan prabhkar aka chandu chaiwala wife  Nandini Khanna photos are jaw dropping | The Kapil Sharma Show के 'चंदू  चायवाले' की पत्नी खूबसूरती में करती हैं सुमोनाआपको बता दें कि साल 2015 में नंदिनी खन्ना और चंदन प्रभाकर ने अरेंज मैरिज की थी. इस शादी में चंदन प्रभाकर और नंदिनी खन्ना के दोस्त, रिश्तेदार शामिल हुए थे. हालांकि किसी कारणवश कपिल शर्मा इस शादी में शामिल नहीं हो पाए.

चंदन प्रभाकर और नंदिनी अब एक बच्ची की माता-पिता है. साल 2017 में नंदिनी ने एक बेटी को जन्म दिया और उन्होंने इनका नाम टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक ‘The Kapil Sharma Show’ लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

The Kapil Sharma Show's comedian Chandan Prabhakar looks radiant and happy  in this unseen picture fromइस शो (‘The Kapil Sharma Show’) में कपिल शर्मा और उनकी टीम लोगों को जमकर एंटरटेन करती है. बॉलीवुड में कोई ऐसा ही अभिनेता और अभिनेत्री होगी जो कि इस शो में शिरकत ना की हो.

माना जाए तो बॉलीवुड के तकरीबन ज्यादातर सेलेब्स इस शो (‘The Kapil Sharma Show’) में शिरकत कर चुके हैं. यह शो लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई है. इस शो को अपने परिवार के साथ घर में देख सकते हैं.

Leave a Comment