कोरोना संक्रमण काल के कमजोर पड़ने के साथ ही देश भर में मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। ईद पर यहां मुंबई में फिल्मी दीवानों को भी एक चांद नजर आ गया। दोपहर से ही खुले आसमान के नीचे मौसम का कहर झेल रहे हजारों लोगों की मन्नत देर शाम पूरी हुई। जब उनकी ‘ईद मुबारक’ का जवाब देने अभिनेता शाहरुख खान खुद अपने बंगले मन्नत के बाहर जुटे लोगों का दीदार करने आ गए।

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ अगले साल रिलीज होने वाली है लेकिन ईद के मौके पर अक्सर पठानी सूट में दिखने वाले शाहरुख इस बार अपनी फेवरिट ड्रेस जीन्स और टी-शर्ट में ही दिखे। सामने से आती सूरज की किरणों से बचने के लिए धूप का चश्मा लगाए शाहरुख बहुत ही चित्ताकर्षक नजर आए। अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते की और फिर ईद मुबारक की दुआएं कुबूल करने को आदाब भी किया।