बॉलीवुड सेलेब्स जहां अपनी धमाकेदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं वहीं वे अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी पहचाने जाते हैं।
फिल्मों के साथ अन्य सोर्सेस से करोड़ों रुपए कमाने वाले ये सेलेब्स अपने कम्फर्ट के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करते हैं। यही वजह है कि सेलेब्स ज्यादातर अपने प्राइवेट जेट में सफर करना पसंद करते हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान , शाहरुख खान और अक्षय कुमार सहित अन्य सेलेब्स के पास अपना प्राइवेट जेट है। वे अपने जरूरी कामों को निपटाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अपने ही जेट का यूज करते है। नीचे पढ़े किन-किन सेलेब्स के पास है उनका अपना जेट…

बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन न केवल अपनी अदाकारी बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। बिग बी खुद की प्राइवेट जेट से चलते हैं। वे इसका इस्तेमाल अक्सर फैमिली के साथ कहीं जाने के लिए करते हैं। फिलहाल बिग बी रियलिटी शो केबीसी 13 को होस्ट कर रहे हैं।

अक्षय कुमार इन दिनों बॉलीवुड के उन स्टार्स में से एक जो सबसे ज्यादा बिजी है। आने वाले समय से उनकी ढेर सारी फिल्मे रिलीज होने वाली है। बता दें कि अक्षय का जहां मुंबई आलीशान बंगला है वहीं उनके पास अपना प्राइवेट जेट भी है, जिसमें वे फैमिली के साथ हॉलीडे मनाने जाते हैं।

शाहरुख खान जहां अपने 200 करोड़ के बंगले मन्नत के लिए जाने जाते हैं वहीं उनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट भी है, जिसमें अक्सर वे अपने को-स्टार्स के साथ नजर आते रहते हैं। शाहरुख आमतौर पर इसका इस्तेमाल फिल्मों की शूटिंग या फिर प्रमोशन के लिए करते हैं। फिलहाल, शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान की जमानत कराने की कोशिश कर रहे है, जो ड्रग्स केस में जेल में बंद है।

सलमान खान खुद भी का प्राइवेट जेट रखते हैं। सलमान जब भी विदेशों में जाकर दंबग टूर करते हैं तो ऐसे में वो अपने जेट का इस्तेमाल करते हैं। फिलहाल, वे मुंबई में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा भी अपने प्राइवेट जेट से भारत और अमेरिका के बीच ट्रैवल करती रहती हैं। इसके अलावा उनके पति निक जोनस या दोस्तों के साथ वेकेशन पर जाने में भी इसका इस्तेमाल करती हैं। फिलहाल, प्रियंका के पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।

अजय देवगन के पास भी अपना प्राइवेट जेट है। अजय ज्यादातर अपने ही जेट में सफर करना पसंद करते हैं। वे अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर अपने ही जेट में जाते हैं। आने वाले समय में अजय कई फिल्मों में नजर आएंगे।

शिल्पा शेट्टी के पास भी प्राइवेट जेट है, जिससे वे अक्सर अपने पति और परिवार के साथ छुट्टियां बिताने जाया करती हैं। शिल्पा के पति राज कुंद्रा मशहूर बिजनेसमैन हैं। हाल ही में शिल्पा डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 को जज करती नजर आई थी।

खबरों की मानें तो पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी भी प्राइवेट जेट की मालकिन हैं और वो इसमें पति डेनियल वेबर के साथ भारत से अमेरिका अक्सर ट्रैवल करती रहती हैं।