आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सुकून के दो पल मिलना भी मुश्किल सा हो गया है और ऐसे में हर इंसान इतना ज्यादा परेशान है कि वो न तो खुद को वक्त दे पाता है और न ही अपने परिवार को। लेकिन आपको बताते चलें की इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ज्यादा जरूरी है क्योंकि हंसने से मानसिक तनाव तो दूर होता ही है इसके साथ साथ आपके सेहत पर भी गलत प्रभाव नहीं पड़ता है और आप डिप्रेशन जैसी गंभीर बिमारी से कोसों दूर हो जाते हैं
ऐसे में हम आपके लिए चुन चुन कर कुछ खास और मजेदार जोक्स का कलेक्शन लाते रहते हैं जिन्हें पढने के बाद तनाव आपसे कोसो दूर चला जायेगा औ आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोटतो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन शानदार जोक्स को पढ़ लेते हैं और हंसी की दुनियां में गोते लगाते हैं.
1.पप्पू- अपने मम्मी-पापा के साथ होटल में खाना खाने गया
वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था
पप्पू- भाई साहब, सिगरेट बाहर जाकर पियें.
मेरे मम्मी-पापा मेरे साथ हैं ,आदमी- तो क्या हुआ?
पप्पू- तो साले, मेरा भी मन कर रहा है पीने का!
2.एक शादीशुदा आदमी मंदिर में भगवान से
पूछता है, “हे प्रभु! तूने बचपन दिया उसे छीन लिया,
ऐश आराम दिया उसे भी छीन लिया,
पैसा दिया वो भी बर्बाद हो गया,
और अब ये बीवी दी उसे देकर ही भूल गया…
3.लड़की- महाराज आपने एक प्रवचन में कहा कि अहंकार करना
सबसे बड़ा पाप है पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं
कि मैं कितनी सुंदर हूं तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है. मैं क्या करूं?
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी होना
कोई पाप नहीं, भोलापन है!
4.लड़का- हाय जानेमन, 100 का रिचार्ज करा दूं क्या?
लड़की- नही
लड़का(मन ही मन मे)- वाह कितनी शरीफ लड़की है
लड़की- अच्छा 500 का करा, दो फुल टॉकटाइम ऑफर चल रहा है
लड़का- जा बहन! तेरी क्लास शुरू होने वाली होगी..
5.ट्यूशन मास्टर- गधे, नालायक…तूने होमवर्क क्यों नहीं किया जो दिया था?
बिट्टू- ज़रा तमीज से बात करो, कस्टमर से ऐसे बात करते हैं क्या?
बिट्टू की पिटाई तो होनी ही थी…
6.पत्नी- सुनो जी, डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के लिए
स्विट्ज़रलैंड या पेरिस जाने को कहा है…
हम कहां जायेंगे?
पति- दूसरे डॉक्टर के पास
7.बैंक लूटने के बाद…
डाकू- तुमने मुझे देखा
क्लर्क- हां
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा…
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है,
साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी…!!!
8.पत्नी : ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि,
ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर, ये किसके लिये लिखते हो ?
पति : पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी : तो फिर वोही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यूं हो !
9.Husband- ये कैसी दाल बनाई है? ना नमक है, ना मिर्च है, बिल्कुल फीकी है ।
तुम सारा दिन Mobile में लगी रहती हो, कुछ पता नही चलता क्या डालना है क्या नही?
.Wife- (बेलन दिखाते हुए) पहले तुम Mobile साइड में रख कर रोटी खाओ
कब से देख रही हूँ पानी मे डुबो-डुबो कर रोटी खा रहे हो।