एक्ट्रेस यहीं पर नहीं रुकी बल्कि उन्होंने आगे यह भी कहा कि “मैं बिल्कुल भी उसे समय कंफर्टेबल नहीं थी। लेकिन फिर हो गई और मेरा बैक शो भी हो रहा था। लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। पब्लिक के लिए यह सिर्फ एक हल्ला बड़ी होती है। रियल लाइफ में कई बार भाई बहनों वाली केमिस्ट्री होती है। रिलेशन वैसा नॉर्मल हो जाता है। वह भले ही एक इं’टीमेट सीन था लेकिन हमारे मन में चल रहा था कि मेकअप कहीं खराब ना हो जाए। हम अच्छे दिख रहे हैं कि नहीं।”