भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच खेली जा रही T20 सीरीज के दो मैच समाप्त हो चुके हैं। इन दोनों मैचों को भारत ने जीतकर सीरीज पर कब्जा भी कर लिया है। अब जसप्रीत बुमराह की गैंग को क्लीन स्वीप दिखाई दे रही है। भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) की इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त बना ली है। तीसरा मैच जीतने के साथ ही भारत यह सीरीज क्लीन स्वीप के तहत अपने नाम कर लेगी। कल (20 अगस्त 2023) खेले गए दूसरे मैच में रिंकू सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने अपने बल्ले से तूफान खड़ा कर दिया। उन्हें मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का भी खिताब दिया गया।
रिंकू सिंह का धमाल
आपको बताते चलें कि कल के मैच (IND vs IRE) में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया (Team India) की शुरुआत इतनी खास नहीं रही। केवल 18 रन बनाकर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। जिसके बाद तिलक वर्मा भी केवल 1 रन बनाकर चलते बने। फिर ऋतुराज गायकवाड और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर 71 रनों की साझेदारी भी की।
IND vs IRE: ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 46 गेंद पर 58 रन बनाएं। तो वही संजू सैमसन ने भी 26 बॉल में 40 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला। पारी की आखिर में रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 185 रन तक पहुंचा दिया। रिंकू सिंह ने इस दौरान 21 गेंद में 38 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे। भारत ने 20 ओवर का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाएं।
गेंदबाजों ने दिखाया दम
गौरतलब है कि 186 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत भी बहुत बेकार हुई। प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले ही स्पेल में 2 विकेट लेकर टीम की कमर तोड़ दी। जिसके बाद रवि बिश्नोई ने आते ही ताबड़तोड़ विकेट लेना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान सलामी बल्लेबाज एंड्रयू ने 51 गेंद में 72 रनों की बिल्कुल पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के भी जड़े। लेकिन, वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
मैच के आखिरी क्षणों में आयरलैंड ने कुछ ओर विकेट गवां दिए और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह ने बतौर कप्तान बहुत शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 15 रन दिए और एक मीटिंग के साथ-साथ दो विकेट भी झटके। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवरों में 29 रन देखकर दो विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने भी चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। भारत ने यह मुकाबला 33 रनों से जीता और सीरीज में 2-0 से बढ़त भी प्राप्त की है।