आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के लिए सभी खिलाड़ियों ने कमर कस ली है.
इसके लिए वह नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. हांलही में टीम इंडिया ने मेंटर बने एमएस धोनी भी आईपीएल के लिए यूएई में नेट पर प्रैक्टिस करते नजर आए.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर सीएसके के प्रशिक्षण सत्र के कई राज खोले. उन्होंने येलो ब्रिगेड के इस स्टार बल्लेबाज की जमकर तारीफ की. नेट्स में महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए दीपक चाहर ने खुलासा किया कि सीएसके के तेज गेंदबाजों को बल्लेबाजों ने दबाव में रखा है.
Shots ⚡
3️⃣ & 9️⃣ lighting the ground up after sundown!#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @ImRaina @RayuduAmbati pic.twitter.com/LFit5jqeID
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 13, 2021
चाहर ने यह भी कहा कि सीएसके के कप्तान ने प्रैक्टिस के दौरान बड़े-बड़े छक्के लगाए. उन्होंने कहा, ”माही भाई ने लंबे-लंबे छक्के लगाए. सिर्फ माही भाई ही नहीं, बल्कि हर कोई लंबे छक्के जड़ रहा है. सभी गेंदबाज प्रेशर में हैं.”
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में सीएसके की टीम 3 बार चैंम्पियन रह चुकी है. धोनी टीम की एक मजबूत कड़ी हैं. वह पहले सीजन से ही टीम के कप्तान बने हुए हैं. हांलही में टीम इंडिया के मेंटर बनने के बाद उनके फैंस की उनसे उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं.