IPL 2021: बुमराह ने पूरा किया अनोखा शतक, रोहित- धोनी को पछाड़ा, बने ऐसे पहले भारतीय

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत रविवार को मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच के साथ हो गई.

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत रविवार को मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच के साथ हो गई. इस मैच में मैदान पर उतरते ही मुम्बई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बुमराह आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

जसप्रीत बुमराह आईपीएल के इतिहास के पांचवें और दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में डेब्यू के बाद से एक टीम का हिस्सा रहे हैं और उसके लिए 100 मैच खेले हैं. इसके अलावा वह ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज हैं. जिन्होने एक ही टीम की तरफ से शुरूआती 100 मैच खेले.

इस लिस्ट में पहले स्थान पर विराट कोहली हैं, जो डेब्यू से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं और उसके लिए 199 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा कीरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस के लिए 171 मैच), सुनील नारायण (केकेआर के लिए 124 मैच) और लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस के लिए 122 मैच) भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं.

जसप्रीत बुमराह मुंबई के टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार हैं. उन्होने 2013 में डेब्यू किया था. तब से वह लगातार मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेलते आ रहे हैं. उनके नाम 100 आईपीएल मुकाबलों में 115 विकेट भी दर्ज हैं.

Leave a Comment