Kendall Jenner ने शर्ट के सारे बटन खोल दिखाया SEXY लुक, अकेले में ही देखें ये 8 तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क । ग्लोबल मॉडल केंडल जेनर सोशल मीडिया का टेम्परेचर बढ़ाने के लिए पॉप्युलर हैं। वे अक्सर अपने हॉट और सेक्सी लुक की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं। मशहूर सुपरमॉडल ने हाल ही में डेनिम-ऑन-डेनिम आउटफिट लुक वाली पिक्स शेयर की हैं।

 

Kendall Jenner के हालिया फोटोशूट ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है । मॉडल ने कुछ बेहद sensuas और हॉट तस्वीरों का बंच शेयर किया है।

ग्लोबल फैशन आइकन और सोशलाइट Kendall Jenner ने डेनिम-ऑन-डेनिम आउटफिट लुक में सेक्सी अंदाज दिखाया है। एक्ट्रेस Calvin Klein की डार्क ब्लू डेनिम जैकेट में अपने कर्व्स को दिखाते हुए अपीलिंग पोज़ दे रही हैं।

केंडल जेनर फैशन वर्ल्ड में बोल्ड मॉडल के तौर पहचान बना चुकी हैं। इस तस्वीर में वे डेनिम जैकेट के साथ अपनी टोन्ड हाफ-बैक दिखा रही हैं । उनका इंटेंस पोज़ बेहद अपीलिंग नज़र आ रहा है।

केंडल जेनर इस तस्वीर में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं । उन्होंने अपनी जैकेट को सामने से पूरा खुला रखा है। वहीं वे अपनी जींस की जिप को खोलती हुई दिख रही हैं।

केंडल जेनर की ये पिक्स सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। मॉडल की जैकेट सामने से पूरी खुली रखी है। इसमें उनके कर्व्स का पूरा शेप नज़र आ रहा है।

केंडल जेनर ने इस तस्वीर में अपने लुक में थोड़ा बदलाव करते हुए अपने हाथों को जींस की जेबों में रखा है। वह अपने ब्रेस्ट फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

केंडल जेनर ने का ये लुक बेहद बोल्ड और हॉट है। मॉडल बेड पर लेटकर पोज देते दिख रही हैं। वह कैमरे की तरफ इंटेंस लुक दे रही हैं।

केंडल जेनर की पूरी दुनिया में ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है, उन्हें 293 मिलियन लोग फॉलो करते हैं ।

केंडल जेनर को रिएलिटी टीवी शो ‘कीपिंग अप विद कार्दाशियंस’ ( keeping up with the kardashians) ने पहचान दिलाई थी ।

केंडल जेनर ने निक जोनास को भी डेट कर चुकी हैं। निक ने बाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से शादी की है।