मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathaan) के जरिए पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। इसी फिल्म की शूटिंग को लेकर एक्टर बीते काफी समय से स्पेन में थे, जहां उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी मौजूद थीं। हालांकि, अब स्टार का स्पेन शेड्यूल पूरा हो चुका है, और वो मुंबई लौट आए हैं। जिसका स्पॉटेड वीडियो (Shahrukh Khan Spotted Video) इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है।
शाहरुख खान के एयरपोर्ट स्पॉटेड वीडियो (Shahrukh Khan Airport Video) को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में एक्टर ऑल व्हाइट अटायर के साथ ब्लैक गॉगल्स और ब्लैक हैट लगाए पूरे स्वैग के साथ एयरपोर्ट से एग्जिट करते देखे जा रहे हैं। शाहरुख का ये वीडियो (Shahrukh Khan Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस लाइक का बटन दबाते हुए कमेंट कर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
किंग खान के वीडियो को कुछ ही देर में तकरीबन 24 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, एक यूजर ने इसपर कमेंट कर लिखा है,’क्या फिटनेस है सर आपकी।’ दूसरे ने लिखा,’किंग लौट आया है।’ एक अन्य लिखते हैं,’सर आप आज भी पहले जितने ही स्मार्ट और फिट हैं।’ ऐसे ही बाकी फैंस को भी किंग की तारीफ करते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखा जा रहा है।
हाल ही में ‘पठान’ के सेट से शाहरुख खान की एक पिक्चर वायरल हुई थी। जिसमें वो शर्टलेस होकर लंबे बालों में स्वैग बिखेरते देखे गए थे। उन्होंने आंखों पर ब्लैक शेड्स लगाया हुआ था, और उनके ऐब्स देखते ही बनें। बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं, इस फिल्म को लेकर फैंस का बज काफी हाई है, जिसका नमूना इसके हालिया रिलीज टीजर को मिले व्यूज में देखा जा चुका है।