हानिया को डेट कर रहे बादशाह

हानिया और बादशाह को कई बार एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हुए देखा जा चुका है. फैंस का मानना है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं.

हानिया ने इन खबरों को सीधे तौर पर नहीं नकारा, पर बताया कि उनके बीच गहरा कनेक्शन है. दोनों इस आपसी सहमति से निभा रहे हैं.

हानिया ने कहा- बादशाह और मैं इंस्टाग्राम की DM के जरिए दोस्त बने थे. हमारे आपसी प्यार की वजह से हमने अपनी दोस्ती को जितना ईमानदारी से निभा सकते थे, बनाए रखा है.

हम कई लेवल पर एक जैसे हैं, मुझे बहुत अच्छा लगता है कि वो किस कदर जमीन से जुड़े और सच्चे इंसान हैं.

हानिया का ये जवाब सुन यूजर्स ने कहा- इतना घुमाना क्यों है, कबूल करना भी है लेकिन छुपाना भी है.

हालांकि हानिया इससे पहले भी बादशाह संग डेटिंग की खबरों पर बोल चुकी हैं कि हम अच्छे दोस्त हैं. दिक्कत सिर्फ इतनी है कि मैं मैरिड नहीं हूं.

अगर मैं शादीशुदा होती तो ये सब अफवाहों से मैं बच जाती और लोग उनकी दोस्ती के बारे में ऐसी अटकलें नहीं लगाते.
बता दें कि बादशाह हानिया से मिलने के लिए दुबई गए थे. उनकी मुलाकात की तस्वीरें हानिया ने इंस्टाग्राम पर खूब शेयर हुई थी. इसके बाद से दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थी.