M’M’S के कारण अंजलि काफी परेशान हुई थी. उन्होंने बताया था कि उनके घरवालों ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. वह ऐसी चीजें कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी.
सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ए’मएमए’स लीक होने के बाद चर्चा में आ गई थी. हले कच्चा बादाम लेकर चर्चा में आईं फिर ‘लॉक अप शो’ में मुन्नवर फारूकी (Munawar Faruqui) से रिश्ते की खूब चर्चा चली. अंजली अरोड़ा ने M’M’S लीक होने के बाद जमकर सुर्खियां बटोरीं.
दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लड़की की शक्ल अंजलि से मिलती जुलती थी. हालांकि बाद में पता चला कि वह अंजलि नहीं थी.
M’M’S के कारण अंजलि काफी परेशान हुई थी. उन्होंने बताया था कि उनके घर वालों ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. वह ऐसी चीजें कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी.
वहीं, लॉक अप शो के दौरान मुनव्वर फारूकी और अंजलि एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. वह दोनों एक दूसरे की खूब केयर करते थे. धीरे धीरे उनके प्यार के हर तरफ चर्चे होने लगे.
एक एपिसोड में अंजलि ने मुनव्वर फारूकी (munawar faruqui) से कहा था कि वह उनसे प्यार करती हैं. हालांकि, मुनव्वर ने इसे मजाकिया तरीके से लिया था. उन्होंने कहा, ‘तेरे दिमाग के डॉक्टर को बुलाता हूं.’ इस पर अंजलि ने कहा कि हां, मुझे इसकी जरूरत है.
हालांकि इसके बाद अंजलि और आकाश संसनवाल के डेट की खबरें सामने आई थीं. वहीं, लॉक अप शो जीतकर मुनव्वर ने भी अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला का खुलासा किया था.
अंजलि अरोड़ा की तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं. अंजलि को अब भी अपनी पहली फिल्म का इंतजार है.
सोशल मीडिया पर अंजलि काफी पॉपुलर हैं और उनके फैंस भी उनका खूब सपोर्ट करते हैं.