MMS वीडियो वायरल होने के बाद कैसा था पापा का रिएक्शन, Anjali Arora दिया जवाब

कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा(Anjali Arora) पिछले साल एकता कपूर के शो लॉक अप में नजर आई थी. इस शो में आने के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा भी हुआ था हालंकि जब वह इस रियलिटी शो में थी उस समय उनके कथित एमएमएस की खूब खर्चा हुई थी. इस खबर ने उनके परिवार की रातों की नींद उड़ा डाली थी. यहाँ तक कि उनके पेरेंट्स ने इसकी शिकायत भी साइबर सेल में कराई थी.

अंजलि अरोड़ा ने कुछ समय पहले इस मुद्दे पर शुभंकर मिश्रा से खुदकर बात की थी और बातया था कि इस पूरे मामलें के बाद उन पर उनके परिवार पर क्या बीती थी.

Anjali Arora पर लगे गंभीर आरोप

Anjali Arora
Anjali Arora

अंजलि अरोड़ा का जब कथित एमएमएस आया था तब कुछ लोगों ने उस पर आरोप लगाया था कि उन्होंने खुद ही लोकप्रियता हासिल करने के लिए वीडियो वायरल कराया हैं. इस पर अंजलि ने कहा कि मेरी निजी लाइफ मेरी मेंटल लाइफ मेरी फिजिकल लाइफ इन सब चीजों से असंतुलित हो गयी थी.

 

आगे अंजलि ने कहा, ‘उनके मजे हैं दो मिनट के और किसी की पूरी लाइफ दांव पर लग जाती हैं. मेरे पापा के व्हाट्सएप पर लगातार वीडियो आते थे. वो बेहद ही बुरी चीज हो जाती थी. कभी-कभी मुझे इस बात की ख़ुशी भी होती थी कि मैंने जो बेचारे काफी सारे संघर्ष करने वाले यूट्यूबर्स की लाइफ बना दी.’

Anjali Arora की वजह से कई यूट्यूबर्स की हुई चांदी

Anjali Arora
Anjali Arora

अंजलि अरोड़ा ने इंटरव्यू में आगे बताया कि ‘1-1 मिलियन सब्सक्राइबर्स दे दिए उनको सिर्फ मेरे थमनेल लगाकर और वो मेरी फर्जी फोटो लगाकर. कई बार मैसेज आते थे कि इसके 20 मिनट वालें वीडियो का लिंक भेजू क्या. मेरे न हाथ कांपते हैं पढ़ते हुए, रिप्लाई करते हुए.’

अंजलि ने आगे बताया, ‘ये वही सख्स हैं जो मेरे सामने आ जाए तो कहेंगे कि मैम एक फोटो प्लीज. जब कोई ये कहता हैं कि आप फिल्में कब कर रही हैं? तो मेरा जवाब देने का बिल्कुल भी मन नही करता हैं. यार तुमने थोडा हैं उस लायक मुझे.’