SRK के 200 करोड़ के मन्नत को छोड़ चले नवाबजादे आर्यन खान? इस जगह खरीदे 2 फ्लैट.. चुकाई ये कीमत

Shah Rukh Khan Son Aryan Khan Buys 2 Flats: शाहरुख खान को बॉलीवुड का एक मशहूर अभिनेता माना जाता है और आपको बता दें कि हाल ही में उनके बेटे आर्यन खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जरा सर आपको बता दें कि वह फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं और वह बतौर हीरो नहीं बल्कि एक निर्देशक के तौर पर इंडस्ट्री में एंट्री मारेंगे।

इतना ही नहीं आर्यन खान काफी लंबे वक्त से अपनी वेब सीरीज स्टारडम को लेकर सुर्खियों में है। कुछ वक्त पहले इसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है और अभी इसकी एडिटिंग का काम चल रहा है। लेकिन अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान के बेटे ने दिल्ली में अपनाघर खरीदा है और यह घर कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि इसका गौरी और शाहरूख से खास नाता है।

 

द इकोनामिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान ने दिल्ली के पंचशील पार्क इलाके में 37 करोड़ के दो फ्लोर खरीदे। साथ ही यह वही इमारत है जहां पर शाहरुख शादी से पहले उनकी मां गौरी खान के साथ में रहा करते थे। इस बिल्डिंग का ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर शाहरुख और गौरी ने पहले ही खरीद लिया था। बता दें कि शाहरुख खान का बंगला देश के सबसे शानदार घरो में गिना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान के सी फेसिंग लग्जरी मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपये है।

खबर आ रही है कि आर्यन खान की वेब सीरीज स्टारडम को दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज किया जा सकता है।इस सीरीज में मोना सिंह को देखा जाने वाला है और इस शो में एक ऐसा कैरेक्टर वह निभाने जा रही है जो लाल सिंह चड्ढा एक्ट्रेस ने इससे पहले कभी भी नहीं किया है। तो यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा।